_रमेश ठाकुर_
_रामनगर-नरकटियागंज, प०चम्पारण(बिहार) 27-11-2024_
आज दिनांक 27-11-2024 को श्री गौरव कुमार अनुमंडल पदाधिकारी बगहा द्वारा 2:00 बजे अपराह्न प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पिपरासी का जांच किया गया।जिसमें श्री शैलेंद्र कुमार मिश्रा (प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी) डॉ नीतू प्रकाश (चिकित्सा पदाधिकारी) दिनांक 27-11-2024 से, पवन कुमार सांख्यिकी सहायक दिनांक 25-11-2024 से, विवेक कुमार ब्लॉक कोऑर्डिनेटर दिनांक 25-11-2024 से, पूनम कुमारी एलएस दिनांक 26-11-2024 से, नूतन कुमारी (एएनएम) दिनांक 25-11-2024 से, विजय कुमार श्रीवास्तव (लिपिक) 22-11-2024 से, प्रिया कुमार (बीसीएम) दिनांक 25-11-2024 से, रविकांत शर्मा (काउंसलर) दिनांक 27-11-2024 से, रीता कुमारी (एएनएम) दिनांक 22-11-2024 से, रोहित कुमार दिनांक 23-11-24 से, गुड़िया चौधरी 27-11-24 से, संतोष ठाकुर 27-11-2024 से, रामू कुमार राम 27-11-2024 से, विपिन चौधरी 27-11-2024 से अनुपस्थित पाए गए।
इसके पश्चात अनुमंडल पदाधिकारी बगहा द्वारा सभी अनुपस्थित कर्मियों को स्वेच्छापूर्वक अनुपस्थिति के संबंध में तीन दिनों के अंदर स्पष्टीकरण समर्पित करने का निर्देश दिया गया है तथा अनुपस्थित अवधि वेतन स्थगित करने का निर्देश दिया गया है।