Type Here to Get Search Results !

*धनबाद के नीरसा थाना क्षेत्र में बाइक चुराते हुए पकड़ा गया चोर।*

 


 _रमेश ठाकुर_ 

 _रामनगर-नरकटियागंज, प०चम्पारण(बिहार) 26-11-2024_ 


वादी विजय भंडारी, पिता गणेश भंडारी, पता बेनागोड़िया, थाना-निरसा, जिला-धनबाद दिनांक-25.11.2024 को समय 12:30 बजे अपनी मोटरसाईकिल हीरो स्पेलण्डर प्लस रजि०सं०- JH10CB-4997 से अपनी नानी को जामताड़ा से अपना घर लाने के पश्चात अपने घर के सामने मोटरसाईकिल लगाकर सामान और अपनी नानी को घर में पहुँचाकर निकले, तो देखे की 02 अज्ञात व्यक्ति में से एक व्यक्ति इनकी मोटरसाईकिल को घुमाकर लेकर भागने का प्रयास करने लगा, तो इनके द्वारा चिल्लाया गया तथा आसपास के लोगों को बुलाते हुए दौड़कर पकड़ लिया गया तथा दुसरा मौका का फायदा उठाकर वह अपनी मोटरसाईकिल को छोड़कर भाग गया। वादी द्वारा इसकी सूचना निरसा पुलिस को दी गयी, तो थाना द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए घटना स्थल पर पहुँचकर पकड़े गये अपराधी अब्दुल्लाह, उम्र 24 वर्ष, पिता-मुखतार अली, पता-बांकी खुर्द, थाना-अहिल्यापुर, जिला-गिरिडीह को गिरफ्तार कर लिया गया। दिनांक 25.11.2024 को इस कांड में पकड़े गये अपराधकर्मी (01) अब्दुल्लाह, उम्र 24 वर्ष, पिता-मुखतार अली, पता-बांकी खुर्द, थाना-अहिल्यापुर, जिला-गिरिडीह को गिरफ्तार कर पुछताछ करने पर अपना अपराध स्वीकार किया गया है तथा पुछताछ के क्रम में भागे हुए साथी का नाम-साजिद भट्ट, पिता-नामूल, पता-शहरपुरा, थाना-नारायणपुर, जिला-जामताड़ा बताया है। तत्पश्चात वादी द्वारा लिखित आवेदन के आधार पर निरसा थाना काण्ड सं0-398/24 दिनांक-25.11.2024 धारा-303(2)/317(2) बी0एन0एस0 के तहत दर्ज किया गया है।


बरामद / जप्ती :- 01 हिरो स्प्लेण्डर प्लस मोटरसाईकि रजि०नं०- JH10CB-4997


02. बिना नम्बर प्लेट का काला एवं उजला रंग का हीरो मोटरसाईकिल


ईजन नं0-HA10AGHHHM23347 एवं चेचिस नं0-MBLHAR075HHM19685


गिरफ्तार :- अब्दुल्लाह, उम्र 24 वर्ष, पिता-मुखतार अली, पता-बांकी खुर्द,


थाना-अहिल्यापुर, जिला-गिरिडीह


टीम में शामिल पुलिस पदाधिकारी/कर्मी


(1) पु०नि०-सह-थाना प्रभारी मंजीत कुमार,


(2) थाना सशस्त्र बल।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.