_रमेश ठाकुर_
_रामनगर-नरकटियागंज, प०चम्पारण(बिहार) 25-11-2024_
प०चम्पारण के बगहा-2 प्रखंड में मर्यादपुर गाँव में राजद अनुसूचित जाति जनजाति प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष पद पर रामचंद्र उराँव के मनोनयन के अवसर पर एक स्वागत समारोह का आयोजन हुआ जिसमें राजद के प्रदेश,जिला,प्रखंड और पंचायत स्तर के पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित होकर श्री रामचन्द्र उराँव को बधाई दिया।पदाधिकारियों ने बताया कि रामचंद्र उराँव को संगठन में आने से पार्टी को काफी बल मिलेगा और संगठन मजबूत भी होगा।इस दौरान एक भव्य स्वागत समारोह भी आयोजित किया गया।इनके संगठन में आने से पंचायत के नागरिकों में काफ़ी खुशी का माहौल है।
उस मौके पर मुख्य रूप से उपस्थित होने वाले पदाधिकारियों में राजद मुख्य जिला प्रवक्ता जावेद अख्तर मुन्ना,प्रदेश महासचिव सुरेंद्र यादव,प्रखंड राजद अध्यक्ष बालकृष्ण प्रसाद,दीप नारायण उरांव,फगुव उरांव, शारदा उरांव,आकाश उड़ॉब, गंगा देवी,तुलसी जायसवाल, महावीर उरांव, अमीर आलम इत्यादि शामिल रहें।