_रमेश ठाकुर - नरकटियागंज रामनगर पश्चिमी चंपारण,बिहार_
_दिनांक:- 16-11-2024_
दिनांक 16.11.24 को गुप्त सूचना के आधार पर लौरिया थाना अंतर्गत पकड़ी मुनिया टोला सरेह स्थित चीनी मील के कवरा-नाला पुल के पास वाहन जाँच करने के क्रम में जिला के टॉप-10 सक्रिय अपराधकर्मी मुन्ना कुमार को एक अपाची मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया गया।
तलाशी के क्रम में एक पिस्टल, 02 मैगजीन, 04 जिंदा कारतूस बरामद किया गया। इस संदर्भ में लौरिया थाना में कांड दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।
ज्ञात हो की मुन्ना कुमार, उम्र करीब 26 वर्ष, पे०-विनोद चौधरी, सा०-शिवा घाट मलाही टोला, वार्ड न0-07, थाना-गोपालपुर, जिला-प० चम्पारण, बेतिया का निवासी है।
पूर्व में इस अपराधी के ऊपर 1.शिकारपुर थाना कांड सं0-720/24 (फिरौती हेतु अपहरण) तथा 2. गोपालपुर थाना कांड सं0-39/24 (उत्पाद अधि०) दर्ज है।
इस अपराधी के पास से बरामदगी इस प्रकार हुई है;
1. पिस्टल-01
2. मैगजीन-02 (एक खाली एवं एक लोडेड)
3. जिन्दा कारतूस-04
4. अपाची मोटरसाइकिल-01