_ठाकुर रमेश शर्मा_
_नरकटियागंज, रामनगर पश्चिमी चंपारण (बिहार)_
_दिनांक -09/04/2024_
सिविल सर्जन बेतिया के निर्देश परAES/JEकी जांच टीम अनुमंडलीय अस्पताल बगहा का जांच करने पहुंची जांच टीम में सुजीत कुमार वर्मा सुशांत कुमार गणेश कुमार गोप आदि मौजूद रहे सभी नेAES/JEवार्ड का निरीक्षण करके बेड दवा उपकरण रजिस्टर ऑक्सीजन सिलेंडर आदि की व्यवस्था से संतुष्ट हुए । उपाधीक्षक अनुमंडल अस्पताल बगहा ने जांच दल का पूर्ण सहयोग किया।
आए दिन बगहा अनुमंडलीय अस्पताल के प्रबंधन पर सवाल उठता रहता है इसलिए रूटीन रिपोर्टिंग में सी.एस के द्वारा ऐसा कदम उठाया जा रहा है।