_ठाकुर रमेश शर्मा_
_रामनगर-नरकटियागंज, प०चम्पारण(बिहार) 11-04-2024_
अनुमण्डल पदाधिकारी,बगहा द्वारा दिनाँक 10-04-2024 को प्रखण्ड बगहा-1 के ग्राम पंचायत राज रायबारी महुअवा के तीन PDS डीलरों के दुकान/गोदाम का किया गया जाँच ।सम्बद्ध लाभुकों से खाद्यान्न वितरण का लिया गया बयान। जांच के क्रम में बन्हू राम का दुकान बंद पाया गया। मो मुस्तफा के दुकान/गोदाम के जांच के क्रम में लाइसेंस , मापतौल आदि की मांग की गई जिसमे लाइसेंस अपडेट पाया गया, मापतौल अनुज्ञप्ति इनके द्वारा नही दिखाया गया। स्पस्टीकरण के माध्यम से मांग किया गया है। वही PDS डीलर साजिद हुसैन के दुकान के जांच के क्रम में इनके पुत्र के द्वारा गोदाम दिखाया गया जिसमें खाद्यान्न का रख-रखवा सही से नही किया गया था, जिसे सही से रखने का निर्देश दिया गया, खाद्यान्न के स्टॉक में अंतर पाया गया, स्टॉक पंजी भी संधारित नही पाया गया, इनके सम्बद्ध लाभुकों का व्यान लिया गया, उपस्थित लाभुकों का कहना था कि इनके द्वारा प्रत्येक माह में प्रति यूनिट आधा कि0ग्राम काट कर ही खाद्यान दिया जाता है। उक्त तीनों डीलरों से स्पष्टीकरण की मांग की गई है। डॉ0 सिंह अनुमण्डल पदाधिकारी बगहा ने कहा कि राशनकार्डधारियों को पूरा-पूरा दे खाद्यान्न नही तो रद्द कर दी जाएगी अनुज्ञप्ति।