Type Here to Get Search Results !

*बिहार के प०चम्पारण में ट्रेन से कटकर मौत,मामला रामनगर थाने का!*

_ठाकुर रमेश शर्मा_ 

 _रामनगर प०चम्पारण(बिहार)_ 

 _03/06/2023_ 


रामनगर थाना क्षेत्र के तौलाहा रेलवे गुमटी से पश्चिम नरकटियागंज-गोरखपुर रेलखंड पर शनिवार को यानी 3-06-2023 को तौलाहा उत्तर टोला निवासी विनोद राम की अहले सुबह ट्रेन से कटकर मौत हो गई।विनोद राम पूर्व से थोड़ा विक्षिप्त भी था। गेट नंबर 26(c) जो

अब 26(E) हो गया है, इस रेलखंड के इस गेट पर अक्सर  घटनाएं अनेको बार पूर्व भी हो चुकी हैं।अब तक कई महिला पुरुष की भी घटनाएं हो चुकी है। इस गेट से पश्चिम तथा धोकराहा गेट से पूरब यह घटनास्थल है। घटनास्थल पर दो पुलिस अधिकारी तो कुछ देर बाद

आ गए ही गए थे, जिसमें से एक ने वर्दी नहीं पहना था तथा दूसरे के वर्दी पर नेमप्लेट ही नहीं था। इस वजह से घटनास्थल के अधिकारियों के नाम का खुलासा नहीं हो सका है। हालांकि बिहार पुलिस के पुलिस वालों के वर्दी पर अक्सर नेम प्लेट नहीं होता है। घटना के बाबत SDPO नंद जी प्रसाद को सबसे पहले जानकारी हो गई थी इसलिए शीघ्र कार्रवाई संभव हो सकी है।पुलिस घटना के कारणों का पता लगा रही हैं।



Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.