रमेश ठाकुर,रामनगर, प०चंपारण, (बिहार )
06/11/2022
रामनगर थाने से महज 200 मीटर की दूरी पर स्टेट बैंक भावल शाखा के निकट तिराहे पर निवर्तमान वार्ड पार्षद जनप्रतिनिधि ज०वि० दुकानदार उत्तम प्रसाद के ज०वि० दुकान के सामने वाले एटीएम को 06-11-2022 को अहले सुबह अज्ञात अपराधी द्वारा तोड़कर रुपया निकालने तथा डाका डालने का प्रयास किया गया।हालांकि सीसीटीवी फुटेज के मुताबिक रामनगर एस०डी०पी०ओ० सत्य सत्यनारायण राम के बयान के मुताबिक अपराधी भागने में भी कामयाब रहा।
रामनगर पुलिस अनुमंडल की पुलिस सुपरिटेंडेंट ऑफ पुलिस बगहा के आदेश पर अपराधी को पकड़ने और अपराध करने वाले सातिरो के विरुद्ध पुलिस उद्भेदन में लगी है। सीघ्र ही गिरफ्तार किए जाएंगे। इस घटना के बाबत D .I.G चम्पारण रेंज ने भी सख्त आदेश जारी करते हुए अपने विभाग को काफी सक्रिय कर दिया है।
बगहा पुलिस जिला के रामनगर थाना परिसर से महज 200 मीटर को दुरी पर भावल बैंक का एटीएम मशीन जो की रामनगर शहर के पुरानी बाजार स्थित हैँ!
जहाँ बीती रात भारतीय स्टेट बैंक के एटीएम को नुकसान कर चोरी करने के नियत से तोड़ फोड़ की!
अज्ञात चोर अंदर घुस कर एटीएम मशीन के साथ तोड़फोड़ की और लूट करने की कोशिश की!
घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंचकर मामले की जांच में जुटी,! पुलिस कर रही है एटीएम संचालन करने वाले आउट सोर्स कंपनी के अधिकारीयों से बात चित की हैँ और आगे की कार्यवाही की जा रही है!
हालंकि रामनगर SDPO सत्यनारायण राम ने बताया हैँ की अभी तक कोई निकाशी की कोई सटीक पुस्टि नहीं हुई हैँ, आउट सोर्स कंपनी के अधिकारी से बात हुई हैँ आने के बाद ही इस की पुस्टि हो पाएगी!
मौके से पुलिस को एटीएम के साथ तोड़ फोड़ करते हुए एक तस्वीर cctv कैमरे मे कैद हुई हैँ उसी के आधार पर जांच और कार्यवाही कर रही हैँ!.