Type Here to Get Search Results !

सुपरफास्ट साइंटिफिक इंस्टिट्यूट में बाल दिवस के शुभ अवसर पर संस्कृति कार्यक्रम का किया गया आयोजन

(मदनपुर):-   मदनपुर प्रखंड के खिरियावां में स्थित सुपर फास्ट साइंटिफिक इंस्टीट्यूट में धूम-धाम से बाल दिवस मनाया गया जिसका शुभारंभ मदनपुर के BDO कुमुद रंजन ने दीप प्रज्ज्वलित कर तथा केक काटकर किया। वही मंच पर उपस्थित  खिरियावाँ पंचायत के  मुखिया प्रतिनिधि रंजीत यादव, पिरथू पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि विनोद सिंह, पैक्स अध्यक्ष महेन्द्र यादव, समाजसेवी श्रवण साहु ,

जिन्होनें बच्चों को सफलता हासिल करने के मार्ग दर्शन दिये ! वर्ग-7 से वर्ग-10 तक के बच्चों का परीक्षा लिया गया जिसमें सफल हुए 155 बच्चो को पुरुस्कृत किया गया। इन्हें स्टडी टेबल, स्टडी लैप, बैग, घड़ी, कॉपी, कलम, चॉकलेट, शिल्ड, कप, मेडल देकर सम्मानित किया गया। इसके बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम शुरू किए गए जिसमे बच्चों ने संगीत तथा नृत्य के माध्यम से लोगों का ध्यान आकर्षित किया। इसी बीच बफर सिस्टम में खान-पान शुरू हुआ।


कोचिंग के निर्देशक विमल कुमार ने बताया कि रौशन कुमार, अंकित कुमार, प्रिंस कुमार, अर्चना कुमारी और मेघा कुमारी ने सर्वाधिक पुरुस्कार अर्जित किए। सहायक शिक्षक कमल कुमार, पवन कुमार ,आसिफ अरमान तथा सुगंध कुमार ने भी बच्चों को सम्बोधित किया। कमल कुमार ने बताया कि 2009 से लगातार हमारी संस्थान विमल सर के निर्देशन में सफलता पूर्वक चल रही है। यह संस्थान प्रत्येक वर्ष मैट्रीक बोर्ड में सबसे ज्यादा रिजल्ट देती है। पिछले वर्ष 2022 में 51 बच्चों में सभी उत्तीर्ण हुए जिसमें 42 बच्चों ने प्रथम श्रेणी से सफलता प्राप्त की ।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.