गोपालगंज के पूर्व सांसद पूर्णमासी राम के पुत्र व बगहा नगर परिषद के पूर्व सभापति विजय कुमार की दिल्ली में निधन हो गया। इलाज के दौरान यह मौत हुई है।इनके मौत से बगहा सहित पूरे पश्चिमी चंपारण में शोक की लहर दौड़ गई है।इस असमायिक निधन से बगहा वाशी
मर्माहत है।भगवान इनके परिवार को इस दुख की घड़ी मे धैर्य रखने की शक्ति प्रदान करें।रामनगर के नेता नरेश राम ,ठाकुर रमेश शर्मा पत्रकार, दशरथ राम,धनई भगत,शेख औरंगजेब, शेख गुडडू, अभय विक्रम शाह ,मधुकर राय, दीपू राय सहित रामनगर के D.S.Pसत्यनारायण राम,थानाध्यक्ष अनंत राम ने दुख व्यक्त करते हुए उनके परिवार के प्रति संवेदना प्रकट किया है।