रिपोर्ट अवधेश गुप्ता
कुशीनगर,शासन के निर्देशानुसार माह नवंबर को यातायात जागरूकता माह के रुप में मनाया जाता है। जनपद की यातायात पुलिस के द्वारा यातायात जागरूकता माह के शुभारंभ के अवसर पर एक बृहद कार्यक्रम का आयोजन किया गया और जागरूकता रैली निकालकर लोगों को जागरूक किया गया। जिला मुख्यालय रविंद्र नगर पर कार्यालय यातायात पुलिस के प्रांगण में कार्यक्रम का आयोजन हुआ जिसमें विद्यालय के उपस्थित छात्र/छात्राओं,गणमान्य व्यक्तियों एवं सम्मानित पत्रकार बन्धुओं को यातायात नियमों से सम्बंधित जानकारियाँ दी गयी। इसी क्रम में रैली व ई-रिक्शा वाहन के चालकों को पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। कार्यक्रम के दौरान पुलिस अधीक्षक द्वारा सुरक्षित यातायात सुनिश्चित कराने हेतु लोगों को हेलमेट पहनने,सेफ्टी बेल्ट लगाने हेतु प्रेरित करते हुए सावधानी पूर्वक रोड पर चलने,यातायात नियमों का पालन करने हेतु सुझाव दिया।
सड़क सुरक्षा के प्रति लोगों को जागरुक किया गया तथा यातायात नियमों के प्रति जागरुक रहकर उनका पालन करने की अपेक्षा की गयी।
एसपी कुशीनगर धवल जायसवाल द्वारा अपने संबोधन में आमजन को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक करते हुये यातायात नियमों का पालन करने हेतु प्रेरित किया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक श्री जायसवाल ने सभी को संबोधित करते हुए कहा कि यातायात जागरूकता की शुरूआत हम सभी को अपने घर और परिवार से करनी चाहिए। घर का कोई भी सदस्य यदि मोटरसाइकिल लेकर बिना हेलमेट घर से निकलता है तो उसे समझाने की कोशिश करिए।
इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अपर पुलिस अधीक्षक रितेश कुमार सिंह ने हेलमेट का प्रयोग करने के लाभ और न प्रयोग करने से नुकसान को भी रेखांकित किया। अपर पुलिस अधीक्षक श्री सिंह ने कहा कि फोरव्हीलर चालकों को सीट बेल्ट का प्रयोग करने के लिए प्रेरित किया जाय ताकि आये दिन हो रही दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सके।
इस अवसर पर क्षेत्राधिकारी सदर कुंदन कुमार सिंह,प्रतिसार निरीक्षक रूपेश कुमार, क्षेत्राधिकारी यातायात उमेश चंद्र भट्ट,आरआई परिवहन शाखा आरडी प्रसाद वर्मा,डॉ0राजीव कुमार मिश्र,डॉ0 वैभव श्रीवास्तव,डॉ0 ए0के0 गौतम,राजीव नारायण मिश्र,अरुण कुमार श्रीवास्तव,ध्रुव जायसवाल,आफ़ताब आलम आदि समेत सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का सफल संचालन यातायात निरीक्षक कुशीनगर सत्य सान्याल शर्मा द्वारा किया। इसके बाद यातायात निरीक्षक श्री शर्मा द्वारा अपने वाहन द्वारा यातायात रैली के साथ नगर भ्रमण कर यातायात नियमों के बारे में लोगों को समझाया गया एवं आमजन में जागरूकता पैदा करने के लिए यातायात नियमों का प्रचार-प्रसार किया गया।