रिपोर्ट, अवधेश गुप्ता
कुशीनगर आज सिधुँआ बाजार मे छठ घात पर काफी भीड़ देखने को मिला आज 31 अक्टूबर दिन सोमवार को छठ पूजा का चौथा दिन है. आज प्रात:काल में सूर्योदय होने के साथ उषाकाल का अर्घ्य दिया जाएगा. आइए जानते है जैसे बड़े शहरों में उषाकाल अर्घ्य समय.
आज सूर्योदय होने के साथ उषाकाल का अर्घ्य दिया जाएगा.
सूर्य देव को जल अर्पित करने के बाद व्रती प्रसाद खाकर पारण करते हैं.
आज उषाकाल अर्घ्य और पारण सर्वार्थ सिद्धि योग में है.आज 31 अक्टूबर दिन सोमवार को छठ पूजा का चौथा दिन यानि अंतिम दिन है. आज प्रात:काल में सूर्योदय होने के साथ उषाकाल का अर्घ्य दिया जाएगा. उगते हुए सूर्य देव को जल अर्पित करने के बाद व्रती प्रसाद खाकर पारण करते हैं, उसके साथ ही छठ महापर्व का समापन हो जाएगा. पंचांग के अनुसार, कार्तिक माह के शुक्ल पक्ष की सप्तमी तिथि को छठ पूजा के उषाकाल का अर्घ्य दिया जाता है और पारण करके व्रत को पूरा किया जाता है. दृक पंचांग की मदद से जानते हैं देश के प्रमुख शहरों में उषाकाल अर्घ्य के समय और आज की तिथि के बारे में.छठ पूजा 2022 पारण तिथि
पंचांग के अनुसार, कार्तिक माह के शुक्ल पक्ष की सप्तमी तिाथि का प्रारंभ आज 31 अक्टूबर को प्रात: 03 बजकर 27 मिनट पर हुआ है और यह तिथि आज देर रात 01 बजकर 11 मिनट तक मान्य है. आज सुबह 05 बजकर 48 मिनट से सुुबह 06 बजकर 32 मिनट तक सर्वार्थ सिद्धि योग बना हुआ है. आज उषाकाल अर्घ्य और पारण सर्वार्थ सिद्धि योग में है. सर्वार्थ सिद्धि योग मे किए गए कार्य सफल होते हैं. बनवीरपुर, ग्राम प्रधान के साथ साथ ही अन्य प्रत्याशी एवं
ग्राम वासियों एवं छठ पूजा का सहयोगी दल
ग्राम प्रधान महबूब आलम, नरसिंह कुशवाहा, बीके कुशवाहा, धीरज कुशवाहा, और सहयोगी दल उपस्थित रहे,