Type Here to Get Search Results !

*कड़ी मसक्कत के बाद आखिरकार मारा गया कई लोगो की जान लेने वाला आदमखोर बाघ!*

_-ठाकुर रमेश शर्मा-_ 

 _रामनगर,प०चम्पारण, बिहार_ 


वाल्मीकि टाइगर रिज़र्व का आदमखोर बाघ जो पिछले कई दिनों से रामनगर और गोबरधना के क्षेत्रों में 9 लोगो को मौत के घाट उतार चुका है।

आखिरकार गोबर्धना में उस बाघ को ट्रेंकुलाइजर से बेहोश करके वश में कर लिया गया है।प्रशासन और सासन ने इस बाघ को मारने की इजाजत दे दी है।वही बन विभाग की कई टुकड़ी के साथ पुलिस की कई टीम ने संयुक्त रूप से बाघ को नियंत्रण में ले लिया।बेतिया और मोतिहारी के चुने हुए 7 एसटीएफ के जवान बाघ को मारने पहुंचे थे।

हज़ारो के संख्या में स्थानीय लोगों ने भी काफी बढ़ चढ़ कर अपनी भूमिका निभाई।

हालांकि वन विभाग की टीम बाघ को रेस्क्यु कर उसे पुनः जंगल मे छोड़ देने के फेर में थी किन्तु आक्रोशित लोगों ने वन विभाग की टीम द्वारा आदमखोर बाघ को मारने का दबाव बनाया।

अंततः वन विभाग की स्पेशल टीम ने भी खूँखार आदमखोर बाघ को मार देना ही उचित समझा और उसे मार दिया।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.