Type Here to Get Search Results !

*रक्त दान से स्वस्थ्य शरीर और स्वस्थ समाज का निर्माण होता है:-मुमताज़ अहमद*

दिनांक 22 अक्टूबर 2022 को GMCH अस्पताल बिहार राज्य अंतर्गत पश्चिम चंपारण बेतिया के सरकारी अस्पताल में रात्रि लगभग 09:40 बजे राष्ट्रीय भ्रष्टाचार नियंत्रण एवं जन कल्याण संगठन के राष्ट्रीय सुरक्षा-प्रबंधन अधिकारी मुमताज़ अहमद ने आज चौथी बार फिर से 250 ML रक्त दान कर एक मानवता और सामाजिक परिवेश में भाईचारा कायम रखने एवं जातिवाद से परे हटकर जन कल्याण हेतु कोरोना-19 के दौरान से अभी तक चौथी युनिट रक्त दान देकर भारतीय नागरिक और देश में एक सभ्य नागरिक होने का परिचय दिया है।

इस बाबत मुमताज़ अहमद राष्ट्रीय सुरक्षा-प्रबंधन अधिकारी ने कहा कि जब तक अपनी सोच और समझ अपनों तक सीमित रखेंगे तब तक हम एक स्वस्थ समाज और स्वस्थ भारत का निर्माण नहीं कर सकते। जब हम किसी के समस्या को अपना समस्या नहीं समझेंगे तब तक हम एक भारतीय जिम्मेदार नागरिक नहीं बन सकते, क्यों कि सर्व धर्म समभाव से बड़ा और सर्वोपरि होता है मानव जीवन की रक्षा, इस कड़ी में राष्ट्रीय सुरक्षा-प्रबंधन अधिकारी मुमताज़ अहमद ने बताया कि हम सब मिलकर ही स्वस्थ रक्तदान से ही स्वस्थ जीवन, स्वस्थ समाज और स्वास्थ्य भारत का निर्माण कर सकते हैं।


मौके पर अस्पताल प्रशासन के  विनोद पटेल, भरत विशाल पासवान, विजय पटेल, मधुरन्दन राव, शिव शंकर यादव, उपेन्द्र राव, शिव शंकर यादव एवं जिला अस्पताल के डॉक्टर राजेश कुमार, मोहम्मद बदरुजमा, नन्दलाल जी, प्रतिमा कुमारी सिनियर नर्स एवं कई कर्मी और पदाधिकारी मौजूद रहे ।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.