_ठाकुर रमेश शर्मा-रामनगर,प०चम्पारण(बिहार)_
बगहा एसडीएम अनुपमा सिंह ने पदभार संभालते ही एकशन मुड में है।
बगहा के विभिन्न पटाखा दुकानों एवं मिठाई दुकानो में गुड़वत्ता का जाँच किया। उन्होंने बताया कि बिना अनुज्ञप्ति एवं समुचित संसाधन के पटाखा दुकान संचालन नही किया जाएगा, तथा मिठाई में मिलावट कर एवं खुले में रखकर लोगो के स्वास्थ्य से खिलवाड़ बिल्कुल बर्दास्त नही होगा..सभी दुकानदारों को सख्त हिदायत भी दिया।
आज SDM मैडम एवं SDPO कैलाश प्रसाद द्वारा संयुक्त रूप से चंपारण स्वीट्स, बगहा-1 एवं अभिमन्यु स्वीट्स बगहा-1 की औचक जांच की गई। जांच के दौरान दुकानदार द्वारा बनाये गए मिष्ठानों का सैम्पल लिया गया है, जिसे फूड इंस्पेक्टर के माध्यम से लैब में जांच हेतु भेजा जा रहा है। लैब से रिपोर्ट आने के बाद अग्रेतर कार्रवाई की जाएगी। जांच के दौरान दुकान में साफ-सफाई नही पाई गई,जिससे अनेको बीमारी पनपने की संभावना बताई गई। बहुत सारी मक्खियां खुले में रखे मिठाई पर भिनक रही थी। दुकानदारो को सख्त हिदायत दी गयी है कि मिठाई को ढककर रखे तथा दुकान में साफ सफाई रखने में कोई कोताही नहीं बरते। बगहा SDM के इस कार्यवाही से मिलावटी मिठाई बेचने वाले दुकानदारो में हड़कंप है।
आज के इस कार्यवाही से रामनगर के भी दुकानदारों में एक डर का माहौल है कि जिन्होंने मिलावट किया , वो बक्से नही जाएंगे। दीवाली से छठ महापर्व के बीच मे पूरे अनुमंडल क्षेत्र में मिलावट के विरुद्ध अभियान चलाया जाएगा, उक्त बातें अनुमंडल पदाधिकारी बगहा तथा वरिष्ठ SDPO कैलाश प्रसाद ने अपने बयान में कही।