Type Here to Get Search Results !

*न्याय के लिए कहां जाए पीड़िता?(मामला दलित उत्पीड़न का!)*

 _मानवाधिकार एवं अपराध संवाददाता_ 

 _11 अक्टूबर 2022_ 


 पुराने जमाने में कहावत थी कि सौ चोट सुनार के तो एक चोट  लोहार के।हर कोई आसानी से कह देता है 'बिजनेसमैन है 10 रुपया बाद जाएगा परंतु किसी के साथ झगड़ा फसाद नहीं करेगा'। परंतु अब जमाना बदल गया है अब तो धन धर्म दोनों लेने वाले सफेदपोश आपके समाज में बैठे हैं। अपराध करने से बड़ा अपराध है अपराध को सहना। अपराध करने से बड़ा अपराध है अपने इशारे पर अपराध को बढ़ावा देना। यह मामला किसी नाटक का अंश नहीं है,एक नाटकबाज परिवार का है।

बगहा पुलिस जिले का बगहा थाना क्षेत्र निवासी पीड़िता एक अनुसूचित जाति की गरीब महिला है जिसका पति 4 वर्षों से विदेश रहता है।तीन छोटे-छोटे बच्चों को लेकर परिवार चला रही थी।इन दिनों कुकुरमुत्ते की तरह माइक्रो फाइनेंस कंपनियां बिहार समेत चम्पारण में आई हुई है,जो युद्ध स्तर पर कार्य कर रही हैं।उसी का नमूना है एक कंपनी है जिसके कर्मी बगहा-1 के देहात में अपना मेंबर बनाकर महिलाओं को जोड़कर कार्य कर रहा था ,जिसमें सोनी देवी (काल्पनिक नाम) की दलित महिला ने 2 वर्ष पूर्व पैसा देकर जुड़ गई। उस कंपनी के कलेक्शन एजेंट रॉकी सोनी (काल्पनिक नाम) बता कर बतौर एजेंट पीड़ित महिला सोनी के घर जाने लगे।(कुंवारे रॉकी सर) उस दलित महिला पर डोरे डालने लगे।अंततः कुछ ही दिनों की मशक्कत में इस माइक्रो फाइनेंस के सर ने सोनी देवी को अपने तरफ आकर्षित करते हुए अपने कुंवारे होने का फायदा उठाकर उस महिला के द्वारा  अपने ही कंपनी से एक लाख बीस हज़ार लोन उठवाकर उधार ले लिया तीन महिलाओं के नाम पे जो पीड़ित महिला के गांव के है। तथा अपने माता-पिता को रामनगर में व्यवसाय करने के लिए पैसा दे दिया।हर हफ्ते मेल मुलाकात करते हुए रॉकी सोनी ने दलित महिला को अपने प्रेम जाल में फंसा दिया और धन धर्म दोनों लेना शुरू किया।घर आते जाते रात रुकते धीरे-धीरे इस बात की भनक टोला मुहल्ला के साथ गांव के लोगो को लगी।तब तक सर ने अपने ही कंपनी का लाखों रुपया कुछ सहकर्मियों से मिलकर गबन कर लिया, जिसका एफ०आई०आर० दर्ज करके विभागीय कार्रवाई इस रॉकी सहित कुछ लोगो पर चल रही है। इस प्रकरण में कथित नाम रॉकी का कहना है कि हम धन धर्म दोनों के लिए किसी हद तक जा सकते है,हमारा कुछ भी नहीं बिगड़ेगा क्योंकि हमारा सेटिंग ऊपर तक है।


गांव वालों पटीदारों के विरोध पर अंततः सोनी देवी घर छोड़कर इस मदारी के फेर में कथित रूप से मदनपुर माई स्थान में अपने इस धोखेबाज प्रेमी के साथ सात फेरे भी कथित रूप से ले लिया।

 विगत दिनों इस शातिर प्रेमी ने नरकटियागंज के हरदिया चौक के एक मंदिर में चुपके-चुपके अपना पूजाई यानी शादी के लिए लड़की वालों को बुलाकर एक छोटा सा समारोह कर रहा था तब तक लड़की एक सामाजिक कार्यकर्ताओं- पत्रकारों के सहयोग से पहुंचकर रुकावट डालकर लड़की वालों को बताई तब जाकर यह संबंध रुका।

अब


उक्त पीड़ित दलित महिला सोनी देवी को गांव वाले लोग क़िस्त मांग रहे हैं। पीड़िता समय पर किस्त नहीं दे पा रही है। इधर सोनार भाई इसे जातिसूचक गाली देते हुए उसपर तेजाब डाल कर हत्या करने की धमकी दे रहे हैं। सोनी का कहना है कि हमारे फोन से रॉकी सोनी के माता-पिता भाई-बहन मौसी-चाचा सबने अलग अलग नंबरों से बात किया है, जिसका कॉल डिटेल निकालने पर जरूर पता लग जाएगा।मैं समय आने पर सब बता दूंगी।

 रॉकी बाबू ने अवैध संबंध हजारों नही लाखों बार बनाया तो है ही। जो रुपया लिया है इसकी जानकारी माता-पिता को भी है। चाचा को भी दूल्हा बाबू के साथ अनेकों फोटो,आधार कार्ड स्वयं दूल्हा बाबू ने रामनगर के पते पर बनवाकर सोनी को दिया है। मदनपुर माई का स्थान में शादी भी किया है उसका गवाह (माइक्रो फाइनेंस) कंपनी के कुछ उनके सहयोगी भी हैं। सबने पीड़िता से उन दिनों बात भी किया था।रॉकी बाबू कहते हैं हमने कंपनी का पैसा खाया है, केस भी हुआ है। लाखों का गबन का वारंट भी है, परंतु पुलिस हम पर हाथ डाल ही नहीं सकती है।हमारा पहुंच ऊपर तक है।उक्त पीड़ित महिला से धन -धर्म दोनों लेते हुए लगभग 5 लाख का चूना इस सोनार भाई ने लगाया है।अब पीड़िता बार-बार उक्त आरोपी के घर अपने रुपयों के लिए आती है।तब उसके साथ अभियुक्त का पूरा परिवार उसे यानी सोनी को जातिसूचक गाली देते हुए जान से मारने की धमकी देते हुए कहता है कि ' तू छोटी जाति की है,हम तुमसे शादी करेंगे! तेरा इज्जत बिगाड़े हैं,हमारा क्या बिगड़ा। अब पीड़िता अधिकारियों की शरण में शीघ्र ही जाने वाली है,तभी न्याय मिलेगा।क्योंकि सबसे बड़ा प्रमाण है

कि सोनार भाई (माइक्रो बैंक के गबन) वांटेड है,फिर भी आज तक उसका कुछ भी नहीं बिगड़ा। सोनी के पति परदेश में हैं।गांव वाले, पाटीदार-मोहल्ला बागी बागी है। यह सोनार भाई उसके एक पाटीदार प्रतिदिन फोन से बात कर अपडेट ले रहे हैं, कब क्या कर रही है?उसके हर गतिविधि पर निगरानी रखते हैं। कुल मिलाकर इस समाज के चंद लोगों के चलते  सोनार समाज बदनाम होता है।विगत दिनों दोन के स्कूल में एक सोनार भाई को रसोइया के साथ आपत्तिजनक स्थिति में ग्रामीणों ने पकड़ा था, जो मूल रूप से नरकटियागंज के निवासी है तथा दोन में पदस्थापित है।जिसमें मामला चल रहा है।तथा तेजाब का भी घटना रामनगर के इस समाज के द्वारा जगजाहिर है।हर बातों में ये लोग तेजाब का ही धमकी क्यों देते हैं ?

कभी कभार तो पुलिस पर बजी विगत दिनों कतिपय व्यक्ति द्वारा कर दिया गया था,जिसमे अभियुक्त जेल भी गए थे।महिलाओं का रॉल भी कम नही रहा। कुल मिलाकर इस पीड़िता सोनी देवी को रॉकी के घर वाले जातिसूचक गाली देते हुए पेशाब पिलाने की बात करते है तथा बाल काटकर तेजाब डालने की बात भी करते हुए तेजाब से हत्या तथा चेहरा बिगाड़ने की बात करते है जिससे तू सोनी देवी मेरे बेटे से कभी मिलने नही आएगी और नाही हमलोगों से मिल पाएगी।

डरी-सहमी दलित महिला अपने ऑडियो वीडियो के साथ यह रिपोर्ट मीडियाकर्मी को देकर खबर बनाने की गुहार किया है,जिससे भविष्य में आरोपी उक्त महिला को कोई जान-माल की हानी नही पहुंचा सके।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.