उत्तर प्रदेश/जनपद अमेठी में अपराध एवं अपराधियों के धर पकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में दिनांक 11.10.2022 को उ0नि0 प्रदीप कुमार मिश्रा थाना जगदीशपुर मय हमराह द्वारा तलाश वांछित व देखभाल क्षेत्र चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति, वस्तु एवं वाहन के दौरान मुखबिर की सूचना पर मु0अ0सं0 359/22 धारा 147,148,323,504,506,295ए,153ए भादवि एवं 7 सी0एल0ए0 एक्ट में वांछित 03 अभियुक्त 1.अबुतराब उर्फ शाहदाब पुत्र आलम उम्र करीब 20 वर्ष, 2.टीपू सुल्तान पुत्र मो0 अहमद उम्र करीब 30 वर्ष, 3.बब्बू उर्फ हफीजुर्रहमान पुत्र भुसान उर्फ मोइनुद्दीन उम्र करीब 19 वर्ष निवासीगण गाईमऊ थाना जगदीशपुर जनपद अमेठी एवं 02 नफर बाल अपचारी को गाईमऊ से हाईवे की ओर जाने वाली सड़क से समय करीब 10:50 बजे रात्रि में गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अभियुक्तों के संबंध में थाना जगदीशपुर द्वारा मु0अ0सं0 359/22 धारा 147,148,323,504,506,295ए,153ए भादवि एवं 7 सी0एल0ए0 एक्ट के तहत आवश्यक विधिक कार्यवाही की गई है।
गिरफ्तार करने वाली टीम में,
1. उ0नि0 प्रदीप कुमार मिश्रा थाना जगदीशपुर,
2. उ0नि0 बमबहादुर यादव थाना जगदीशपुर,
3. हे0का0 दलजीत सिंह थाना जगदीशपुर,
4. का0 राहुल दयाल थाना जगदीशपुर, एवं
5. का0 कमल यादव थाना जगदीशपुर जनपद अमेठी आदि शामिल थे। *written by vasi khan-amethi up.* *आल इंडिया सोशल एक्टिविटीज़ एंड एंटी करप्शन आर्गेनाइजेशन*