Type Here to Get Search Results !

*भैरोगंज सहित बिहार के सभी सरकारी अस्पतालों में हड़ताल!*

 _रमेश ठाकुर,रामनगर, प०चम्पारण_ ,_(बिहार)_ 


 आज दिनांक 26-09-2022 को राजकीय आयुष  मेडिकल सर्विस एसोसिएशन के आह्वान पर पूरे बिहार के आयुष चिकित्सक कार्यस्थल पर उपस्थित रहकर पेन स्टॉप स्ट्राइक पर रहे है।परंतु इस स्ट्राइक के बावजूद भी सेवा दे रहे है।इसके पहले 19-09-2022 को काला फीता बांधकर विरोध प्रदर्शन किया इसके बावजूद भी बिहार सरकार ने उनकी मांगों पर ध्यान नहीं दिया।डॉक्टर,नर्स,स्वास्थ्य कर्मियों का कहना है यदि इस तरह बिहार सरकार द्वारा  उदासीनता बरती गई तो 8-10-2022 को जिला में कैंडल मार्च और 14-10-2022 से पटना में आंदोलन किया जाएगा।

इसी दौरान अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भैरोगंज में भी पेन स्टॉप स्ट्राइक रहा इसकी सूचना डॉक्टर के०के०शुक्ला द्वारा उपलब्ध कराई गई।

डॉ० शुक्ला का कहना है कि "हम सभी स्वास्थ्य कर्मियों के साथ बहुत नाइंसाफी की जा रही है।सरकार हमारी मांगों को पूरा करे,इसके लिए हमने सरकार को नींद से जगाने का बहुत प्रयास किया।परंतु अब यदि सरकार नही जागती तो हमें पटना जाना ही पड़ेगा।"

हालांकि इतना रोष होते हुए भी सभी कर्मी अपना कार्य करना नही छोड़ रहे है।

बिहार सरकार को शीघ्र ही इसपर निर्णय लेने की आवश्यकता है।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.