कुशीनगर: जनपद के थाना रामकोला के अंतर्गत ग्राम सभा कुइयां व हरपुर माफी में 22 सितम्बर 2022 बृहस्पतिवार को शाम सात बजे के बाद तेंदुए ने आतंक मचा दिया जैसा कि तेंदुए ने सबसे पहले कुइयां गांव में घुसते ही बुधई पुत्र मागी के भैंस को मारकर रामबदन पुत्र डेबा कि बकरी को मारते गांव में बढ़ते चला गया जिससे तेंदुए के हमले से आधा दर्जन लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए जिससे ग्रामीणों में दहशत का माहौल बन गया।आप को बतादें कि गुरुवार की रात करीब 8 बजे कुइयां व हरपुर माफी के घटना को देखकर ग्रामीणों में अफरा तफरी मच गई जैसा कि तेंदुए ने कुइयां गांव निवासी इसरावती पत्नी रामसुरत(60)वर्ष रामवासी पुत्री रामसुरत ( 30) वर्ष मीरा देवी मीरा देवी पत्नी रामधनी(45) वर्ष शीतल पुत्र नन्दलाल ( 8 ) वर्ष को घायल कर उसके बाद ग्राम सभा हरपुर माफी के टोला शोभा छपरा के गांव में घुसे तेंदुए ने हसीबुन नेशा पत्नी हदीश (60) वर्ष व तबस्सुम नेशा पत्नि मुसाहेब (30) इन घायलों में से हसीबुन नेशा को तेंदुए ने इतना जख्मी कर दिया कि उनकी हालत चिंताजनक बताई जा रही है। सभी घायलों को रामकोला सीएचसी पहुंचाया गया। जहां डॉक्टर ने हबीबुननेशा की गंभीर स्थिति जिला अस्पताल से बीआरडी मेडिकल कॉलेज गोरखपुर को रेफर कर दिया है। सूचना पर थाना रामकोला पुलिस मयफोर्स के साथ मौके पर पहुंची व सीओ खड्डा संदीप कुमार वर्मा ने मौके का जायजा लिया उक्त मौके पर वन विभाग के कसयां व खड्डा की टीम सहित्य खड्डा के डीएफओ अनिल कुमार श्रीवास्तव बीती रात टीम के साथ मौके पर पहुंच कर गांव के लोगों को सतर्क किए व टीम तेंदुए के खोजबीन में जुटी हुई है। इलाके में डर एवं दहशत का माहौल बना हुआ है। पूरी रात इलाके के लोग पशुओं आदि की सुरक्षा में रात में नींद को त्याग दिया लोग सूचना के अनुसार तेंदुआ को पकड़ा पकड़ लिया गया है
न्यूज रिपोर्टर बाल कृष्ण यादव