गौरीगंज/उत्तर प्रदेश:- अमेठी में आजादी का अमृत महोत्सव व हर-घर तिरंगा के अन्तर्गत 07 दिवसीय कार्य योजना के तृतीय दिवस के अवसर पर आज दिनांक 13.08.2022 को फायर स्टेशन गौरीगंज में सांस्कृतिक वीर रस संध्या कार्यक्रम का आयोजन किया गया । जिसमें मुख्य रुप से पुलिस परिवार के सदस्य एवं बच्चों द्वारा देशभक्ति पर आधारित विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम यथा-गायन, वादन, नाट्य आदि प्रस्तुत किया गया । पुलिस अधीक्षक अमेठी द्वारा फायर स्टेशन में
पुलिस परिवार के कुल 30 मेधावी बच्चों ने प्रतिभाग किया । जिसमें सलमा बानों सास्कृतिक नृत्य प्रतुस्त कर प्रथम स्थान, आर्या सिंह
“मीरा के प्रभु गिरधर नागर…..” गाकर द्वितीय स्थान व अभिनीत व शानवी ने “फूलों का तारों का सबका कहना है……” गाकर तृतीय स्थान प्राप्त किया । सांस्कृतिक वीर रस संध्या में प्रतिभाग करने वाले समस्त मेधावी बच्चों को सम्मानित किया गया । पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा बच्चों को देशभक्ति की प्रेरणा देने वाली राष्ट्रीय संस्करण की पुस्तकें/कॉमिक्स बुक्स व तिरंगा प्रदान किया गया । इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक अमेठी, क्षेत्राधिकारी लाइन्स, क्षेत्राधिकारी अमेठी, प्रशिक्षणाधीन पुलिस उपाधीक्षक, प्रतिसार निरीक्षक व अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहें । *written by vasi khan-amethi up.* #AISACO.