उत्तर प्रदेश/अमेठी:- आजादी का अमृत महोत्सव स्वतंत्रता दिवस की 75वीं वर्षगाँठ व आज आजादी के 76 वें स्वतंत्रता दिवस के पावन पर्व पर श्रीमान अपर पुलिस महानिदेशक श्री सतीश कुमार माथुर द्वारा 76 वें स्वतंत्रता दिवस के महापर्व पर अमेठी जिले के थाना कमरौली में ध्वजारोहण किया गया। ध्वजारोहण कार्यक्रम में महोदय द्वारा उपस्थित सभी पुलिसकर्मियों को भारतवर्ष के गौरवशाली इतिहास से अवगत कराते हुए, शपथ दिलाई । सभी पुलिसकर्मियों को अपने कर्तव्यों का ईमानदारी से निर्वहन करते हुये देश की एकता व अखण्डता को बनाये रखने तथा देश के प्रगति में अपना योगदान देने की शपथ दिलाई । महोदय द्वारा ध्वजारोहण के बाद पुलिस कर्मियों को मिष्ठान वितरण किया गया। और हे0का0 राम
इकबाल सिंह को श्रीमान पुलिस महानिदेशक महोदय उ0प्र0 लखनऊ द्वारा प्रदत्त सराहनीय सेवा चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया तथा पुलिस विभाग में रहते हुए अपनी मेहनत व लगन से कर्तव्यों का पालन करते हुए, उत्कृष्ट व सराहनीय कार्य करने वाले जनपद अमेठी में विभिन्न थानों पर नियुक्त 1.निरीक्षक अरुण कुमार द्विवेदी प्र0नि0 जगदीशपुर 2.का0 जगराम 3.म0का0 खुशमा बानों थाना जगदीशपुर 4.का0 दिवाकर थाना कमरौली, कुल 04 पुलिस अधिकारियो/कर्मचारियो को अपर पुलिस महानिदेशक महोदय द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इसके बाद अपर पुलिस महानिदेशक महोदय व पुलिस अधीक्षक अमेठी द्वारा थाना परिसर में वृक्षारोपण कर पर्यावरण को स्वच्छ बनाये रखने हेतु आम जनमानस को संदेश दिया गया । *written by vasi khan-amethi up.* Aisaco,