जगदीशपुर/अमेठी:- अमेठी जनपद के जगदीशपुर निवासी अदनान चौधरी सह संपादक जनहित जागरण को आल इंडिया सोशल एक्टिविटीज़ एंड एंटी करप्शन आर्गेनाइजेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष जनाब डा. नौशाद सिद्दीकी साहब की ओर से संगठन के विस्तार एवं संगठन के प्रति उत्कृष्ट कार्य करने हेतु प्रशस्ति-पत्र प्रदान किया गया।वसीउल्ला खान व अदनान चौधरी को प्रशस्ति-पत्र प्राप्त होने पर अमेठी जिले की टीम के सभी सदस्यों /पदाधिकारियों राष्ट्रीय सचिव-चन्द्र भान तिवारी जी, विजय मिश्रा, जावेद अहमद, सुलेमान,मोफीद, मकसूद अहमद, राजबहादुर मिश्रा, दिनेश कुमार,रहील अंसारी,मुदीर अहमद व अफसेर अली आदि ने खुशी का इजहार करते हुए बधाई दी। तो वहीं क्षेत्रवासियों में काफी हर्ष का माहौल रहा।प्रशश्ति पत्र प्राप्त होने पर वसी खान व अदनान चौधरी ने आल इंडिया सोशल एक्टिविटीज़ एंड एंटी करप्शन आर्गेनाइजेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष जनाब डा नौशाद सिद्दीकी साहब का आभार व्यक्त किया।