*जिला प्रभारी एवं पूर्व एम एल सी रामअवध यादव व पूर्व विधायक पूर्णमासी देहाती ने सदयस्यता कार्यक्रम की शुरुआत की*
रामकोला कुशीनगर :आगामी लोकसभा चुनाव में सपा के संगठन मजबूत बना कर जीत दिलाने के उद्देश्य से सपा के सदस्यता अभियान की सुरुआत बुधवार को जिला प्रभारी व पूर्व विधान परिषद सदस्य रामअवध यादव व पूर्व विधायक पूर्णमासी देहाती ने चंदरपुर ग्राम सभा के चौराहे पर कई वरिष्ठ लोगो को सदस्यता दिलाकर अभियान की शुरूआत की तथा उपस्थित कार्यकर्ताओं को पार्टी की नीतियों व सिद्धांतों से अवगत कराया। पार्टी कार्यकर्ताओ से सदस्यता अभियान को सफल बनाने की अपील किए।और कहा कि ही जिम्मेदार गांव-गांव जाकर अधिक से अधिक लोगों को सदस्यता शिविर के माध्यम से लोगों को जोड़े। व्यापक सदस्यता अभियान से ही 2024 में जीत का परचम लहराएगा। इस कार्यक्रम में मौजूद जिलाउपाध्यक्ष कैसर जमाल टीटू ,चंद्रप्रकाश यादव देवेंद्र यादव प्रदेश सचिव ,विधान सभा अध्यक्ष घनश्याम यादव,सुग्रीव संत, विजय यादव ,वीरेंद्र यादव ,रामप्यारे कुशवाहा निठुरी राजभर ,दिनेश गोड ,देवेन्द्र यादव आदि लोग मौजूद रहे।