जिसमे पिकअप, मारुति वैगनआर,बोलेरो तथा टाटा इंडिको शामिल है।
वही पुलिस ने दुकान के मालिक नरेंद्र चौरसिया, निवासी सलेमगढ़ मौजा, थाना तरयासुजान को गिरफ्तार किया है। साथ ही 03 अन्य व्यक्ति इस मामले से जुड़े लोगों को वांछित घोषित कर धरपकड़ के लिये प्रयास कर रहे है।
अब पुलिस बरामद गाड़ियों के चोरी से जुड़े मामले की जानकारी जुटा रही है।कटे बरामद कुल वाहनों की कीमत 08 लाख रुपये तक बताई गई है।
न्यूज रिपोर्टर बाल कृष्ण यादव