Type Here to Get Search Results !

अमेठी पुलिस अधीक्षक द्वारा हर-घर तिरंगा, पुलिस व पब्लिक में सामऺजस्य बनाने हेतु “स्टूडेंट पुलिस कैडेट” के संबंध में फायर स्टेशन गौरीगंज में की गयी गोष्ठी*

उत्तर प्रदेश/अमेठी आज दिनांक 11.08.2022 को फायर सर्विस अमेठी सभागार में पुलिस अधीक्षक अमेठी द्वारा “स्टूडेंट पुलिस कैडेट” के संबंध में शिक्षा विभाग, जनपद के विभिन्न विद्यालयों के कुल 36 प्रधानाचार्य व पुलिस  के नोडल अधिकारी/क्षेत्राधिकारी मुसाफिरखाना के साथ गोष्ठी की गई, जिसकी अध्यक्षता पुलिस अधीक्षक अमेठी द्वारा की गई । अपने संबोधन में पुलिस अधीक्षक द्वारा मीटिंग के एजेण्डे के तहत थाना स्तरीय नोडल पुलिस अधिकारियों व माध्यमिक/बेसिक विद्यालयों के प्रधानाचार्य तथा विद्यालयों के नोडल अधिकारियों से संपर्क एवं समन्वय स्थापित कर एस0पी0सी0 से संबन्धित इन्डोर/आउटडोर कार्यक्रमो के सफलतापूर्वक संचालन के संबन्ध में निर्देशित करते हुए यह भी बताया गया कि जनपद के विद्यालयों में जाकर “स्टूडेंट्स पुलिस कैडेट्स” को प्रोग्राम के बारे में प्रशिक्षण दें एवं एस0पी0सी0 से संबन्धित वीडियो एवं महत्वपूर्ण जानकारियां जो उपलब्ध हैं, उनके संबन्ध में स्टूडेंट पुलिस कैडेट कार्यक्रम में दिखाया व सुनाया जाये । साथ-साथ हर घर तिरंगा कार्यक्रम के बारे में भी दिये गए निर्देशों के बारे में गोष्ठी में मौजूद समस्त अधि0/कर्म0गण को विस्तार से बताया गया तथा सभी को हर-घर तिरंगा कार्यक्रम के बारे में आमजनमान को जागरूक करने हेतु भी बताया गया । इस अवसर पर क्षेत्राधिकारी मुसाफिरखाना श्री अर्पित कूपर, पुलिस उपाधीक्षक श्री गौरव सिंह व अन्य अधि0/कर्म0गण मौजूद रहे ।                   ‌*written by vasi khan-amethi up*

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.