Type Here to Get Search Results !

*गौरीगंज जायस मार्ग पर तेज रफ्तार फार्च्यूनर कार ने दो बाइक सवार युवकों को रौंदा दोनों की हुई मौत...*

उत्‍तर प्रदेश/ गौरीगंज:- अमेठी में तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है जहां पर एक ब्लैक कलर की  फार्च्यूनर कार ने दो बाइक सवार युवकों को रौंद दिया इस हादसे में दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार यह कार जगदीशपुर ब्लाक प्रमुख राजेश विक्रम सिंह की बताई जा रही है वर्तमान में उनकी पत्नी अंजली सिंह बीजेपी से ब्लाक प्रमुख है, और गाड़ी राजेश विक्रम सिंह के नाम  रजिस्‍टर्ड है।घटना के बाद 

गाड़ी चालक अपने साथियों के साथ मौका पाकर दूसरी गाड़ी से फरार हो गया,पूरा मामला अमेठी के गौरीगंज जायस मार्ग का है, जहां पैगा मौड़ के पास एक तेज रफ्तार काली फार्च्यूनर कार ने दो युवकों क्रमशः 30 वर्षीय सोनू पुत्र मेवालाल और 25 वर्षीय भागीरथी पुत्र रामसमुझ 

को उस समय टक्कर मार दी, जब दोनों बाइक पर सवार होकर किसी काम से गांधीनगर जा रहे थे। तेज रफ्तार फार्च्यूनर कार से कुचलने के कारण उनकी दर्दनाक मौत हो गई दोनों मृतक गौरीगंज थाना क्षेत्र के गांव लाम्ही मजरे नरौली के रहने वाले हैं।  वह किसी काम से गांधीनगर जा रहे थे तभी यह हादसा हो गया, दोनों युवकों की मौत के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है ।वहीं सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने फार्च्यूनर कार को कब्जे में ले लिया। जिसकी गाड़ी संख्या यूपी 32 JD 0551 जगदीशपुर के पूर्व प्रमुख राजेश विक्रम सिंह के नाम दर्ज बताई जा रही है। जानकारी के मुताबिक, जिस समय फार्च्यूनर कार से यह हादसा हुआ वह गाड़ी में मौजूद नहीं थे।इस घटना को लेकर गौरीगंज इंस्पेक्टर अंगद सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि बाइक और फार्च्यूनर की टक्कर में दोनो युवकों की मौत हो गई ।मामले में पुलिस ने मौके से फार्च्यूनर कार कब्जे में ले कर फरार चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आवश्यक विधिक कार्रवाई कर रही है।           ‌*written by vasi khan-amethi up.*

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.