जिंदल स्टील ग्रुप व समद ट्रेडिंग कंपनी ने जरूरतमन्दों को दिए उपहार व लंच
कुशीनगर।
फाजिलनगर मिलन मैरेज हाल में जिंदल स्टील ग्रुप व समद ट्रेडिंग कंपनी द्वारा आयोजित समारोह में जरूरत मंदों को उपहार व लंच पैकेट वितरित किया गया।
जिंदल स्टील ग्रुप के रीजनल हेड गोरखपुर संजय खन्ना ने बताया कि जिंदल स्टील ग्रुप कंपनी अंतराष्टीय स्तर पर ख्याति प्राप्त किया है। पूरे विश्व में स्टील उद्योग में जिंदल स्टील ग्रुप का नाम है।दमदार क्वालिटी ही इसकी पहचान है। जिंदल स्टील ग्रुप से टीएमटी 550 पैंथर सरिया का बड़े पैमाने पर मार्केटिंग कर रही है जो मजबूत घरों की पहचान है । जो अन्य कंपनियों से सुपर क्वालिटी देता है। आज हमारी कंपनी
राष्ट्र व समाज हित में बढ़चढ़ कर काम कर रही है। साथ ही गरीब, मजलूमों, जरूरत मन्दों का सहारा बनकर उनके साथ कदम से कदम मिलाकर चल रही है। वही समद ट्रेडिंग कंपनी के प्रोपराइटर वाहिद अली ने बताया कि सौभाग्य की बात है की वेल रेपुटेशन कंपनी के साथ काम करने का मौका मिला है।
इस दौरान अमृत दुबे, वाहिद अली, अमीर, वकराम, राधेश्याम, मंसूर अल्ली, संजय खन्ना आदि मौजूद रहे।
*रिपोर्टर सिरजेश यादव*