रिपोर्ट, अवधेश गुप्ता
कुशीनगर तरयासुजान सोमवार के दिन एक बार फिर सुबह सुबह जनपद में दुखत संदेश दिया है मामला तरयासुजान थाना क्षेत्र से है सोमवार के दिन भोले बाबा के जलाभिषेक के लिए जल भरने गया 15 वर्षीय किशोर नदी में गिर गया और देखते ही नदी मैं लापता हो गए
नदी घाट पर बच्चे को डूबते देखकर चारों तरफ चीख-पुकार मच गया ग्रामीण बच्चे को ढूंढने के प्रयास कर रहे हैं लेकिन समाचार लिखते समय तक कोई सफलता हाथ नहीं लगा
जानकारी रहें घटना तरयासुजान थाना क्षेत्र के अहिरौली दान में नदी जलाभिषेक जल भरने के दौरान के लिए हुआ लापता किशोरी की
आदित्य कुमार पुत्र रविंद्र सिंह उम्र 15 वर्ष निवासी अहिरौली दान का बताया जा रहा है खबर लिखें जाने तक ग्रामीण के द्वारा नदी में खोज बीन जारी है