Type Here to Get Search Results !

मालियाबाग में सीमेंट व्यवसाय एवं मैरिज हॉल संचालक को अपराधियों ने दिनदहाड़े मारी गोली।

 


रोहतास से साहिल राज

रोहतास जिले के मलियाबाग बाजार में दिनदहाड़े तीन अपराधियों ने एक व्यवसाई को दिनदहाड़े गोली मार दी। बाइक सवार तीन अपराधियों ने घटना को अंजाम देते हुए व्यवसाई को गोली मारकर फरार हो गए हैं। घायल व्यवसाई संजय शाह बताया जा रहा है। जोकि मलियाबाग में सीमेंट कारोबारी के साथ-साथ अंतिमा मैरिज हॉल का मालिक भी था। घटना में घायल संजय साह के पुत्र अभिषेक कुमार ने बताया कि सोमवार की शाम बाइक सवार तीन लोग मास्क पहने उसके अंतिमा मैरिज हॉल में शादी के लिए बुकिंग कराने आये। जिसे मैरिज हॉल दिखाने के लिए संजय शाह मैरिज हॉल के अंदर छत पर ले गए। तभी अचानक गोलियों की आवाज सुनाई दी। जिसके बाद नीचे मैरिज हॉल में खड़े मैरिज हॉल कर्मियों ने दौड़ कर देखा तो घायल स्थिति में संजय शाह पड़े हुए थे। और अपराधी फायरिंग करते हुए भाग निकले। जिसके बाद आनन-फानन में घायल संजय शाह को मलियाबाग में प्राथमिक उपचार करा कर बिक्रमगंज के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनकी इलाज चल रही है। 

डॉक्टरों के मुताबिक संजय शाह को 3 गोलियां लगी है जिसके कारण उनकी स्थिति नाजुक बताई जा रही है। वहीं घटना की सूचना के बाद मलियाबाग थाने की पुलिस दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की तफ्तीश में जुट गई है। वही अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए जगह जगह पर नाकेबंदी लगा दी गई है। स्थानीय लोगों से प्राप्त जानकारी के अनुसार संजय सा मूल रूप से बक्सर जिले के सिकरौल थाना क्षेत्र के पत्रकों गाँव के रहने वाले हैं। लेकिन पिछले 15 वर्षों से रोहतास जिले के मलियाबाग में हूं सीमेंट का व्यवसाय किया करते थे। और 10 साल पूर्व संजय शाह ने मलियाबाग में ही अपना मकान बनाकर पूरे परिवार के साथ रहते है। संजय शाह ने 6 माह पूर्व ही मलियाबाग में अंतिमा मैरिज हॉल का निर्माण कराया था। और उसी की बुकिंग कराने आज तीन अपराधी मास्क पहनकर बाइक से आए जिन्हें शादी के नाम पर बुक कराने के उद्देश्य से संजय साहनी उन्हें मैरिज हॉल दिखाने लगे तभी अपराधियों ने उन पर ताबड़तोड़ गोलियां चला दी।


बताते चलें कि इन दिनों रोहतास में अपराधिक घटनाओं में लगातार वृद्धि हो रही है रविवार को ही दिनदहाड़े परसथूआ बाजार में अपराधियों ने एक युवक को दिनदहाड़े गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया था। लगातार अपराधिक घटनाओं के कारण आमजन में भय का माहौल व्याप्त है। वही लोग पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े कर रहे हैं।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.