अमेठी/उत्तर प्रदेश-: अमेठी जिले की तिलोई विधानसभा में समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने बहुत ही जबरदस्त निर्णय लेते हुए जगदीशपुर के पूरे बुद्धू निवासी मोहम्मद नईम जी को अपना उम्मीदवार घोषित करके सपा के सिम्बल से चुनाव लडने के लिए तिलोई विधानसभा से मैदान में उतार दिया है।तो वहीं भाजपा के उम्मीदवार राजा मयंकेश्वर शरण सिंह तो कांग्रेस प्रत्याशी प्रदीप सिंघल भी चुनावी मैदान में हैं।सभी प्रत्याशी पूरे दमखम के साथ मतदाताओं को अपनी अपनी ओर आकर्षित कर रहे हैं। तो वहीं सपा उम्मीदवार मोहम्मद नईम अपने समर्थकों के साथ गांव गांव घर घर
जाकर लोगों से मिल रहे हैं,उनका दुखदर्द सुन रहे हैं और उनकी समस्याएं जान रहे हैं,और लोगों से वोट देने की अपील कर रहे हैं।लेकिन तिलोई विधानसभा की जनता भी काफी जागरूक हो चुकी है, जहां तिर्कोडिए मुकाबला होना है वहीं ऐसा माना जा रहा है कि तिलोई विधानसभा में बहुत ही जबरदस्त और सीधा मुकाबला भाजपा और सपा के बीच है। तिलोई विधानसभा के शाह मऊ क्षेत्र से कांग्रेस छोड़कर सपा में शामिल हुए शाह मऊ कोट के राजा बिक्रम सिंह,राम उदित यादव, राजेश शुक्ल एवं समस्त बूथ कमेटी के सदस्यों ने सपा उम्मीदवार मोहम्मद नईम को जिताने का संकल्प लिया। और कहा है कि इस बार सपा को जन समर्थन मिल रहा है हम सब सपा उम्मीदवार मोहम्मद नईम को भारी मतों से विजयी बनाएंगे और बिधानसभा पहुंचाएंगे।
written by_vasi Khan- amethi,up.