*रिपोर्टर सिरजेश यादव*
कुशीनगर जनपद के विकास खण्ड रामकोला क्षेत्र के ग्राम पंचायत बैरिया के नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान प्रतिनिधि मनोज कुमार भारती को कुछ दबंगों द्वारा जान से मारने तथा सामाजिक उत्पीड़न करने का मामला सामने आया है बताते चलें कि ग्राम पंचायत में एक पद सहायक डाटा कम्प्यूटर आपरेटर की न्यूक्ति के लिए 10 लोगो ने आवेदन किए जिसमें आत्मा खरवार का हाई मार्क है पर सीट अनुसूचित जाति होने के कारण अपात्र घोषित कर दिये गये क्यों कि उन्हीं के परिवार में अपराधिक मामले में एस,सी,एक्ट,आई पी सी धाराएं में वांछित मुल्जिम है ।इन सभी बातों को लेकर प्रधान प्रतिनिधि को घुड़की धमकी दी जा रही है आइए जानते हैं प्रधान प्रतिनिधि मनोज कुमार भारती के जुबानी