Type Here to Get Search Results !

*नरकटीयागंज एसडीएम ने मुसलमानों के ईदगाह को बनाया निशाना*


 *नरकटीयागंज एसडीएम ने कहा कि ईदगाह तोड़ने से पहले लोगों को किया गया था सुचित*


नरकटीयागंज एसडीएम ने प्रशासनिक धौस दिखाकर ईदगाह को किया गया धवस्त
बेतिया- इनरवा बाज़ार अन्तर्गत एक ईदगाह जो सैकड़ों बरसों से मुसलमानों के इस्तेमाल में है, अभी वहाँ से 60 फीट रोड निकल रही है जो इंडो नेपाल बॉर्डर रोड से जानी जाती है,नरकटियागंज अनुमंडल पदाधिकारी धनंजय कुमार ने रोड निकालने के समय नापी के बाद ईदगाह के 20 फ़ीट हिस्सा पर निशान लगा दिया। वही ईस खबर को सुनकर सिटी टीवी 24 न्यूज़ चैनल के बिहार प्रभारी मो साहेब एस एस खान उर्फ आफताब रौशन साहब ने नरकटीयागंज अनुमंडल पदाधिकारी से इस विषय पे बात किया तो एसडीएम ने बताया कि ईदगाह तोड़ने से पहले वहा के लोगों के साथ एक बैठक किया गया था। साथ ही लोगों ने कहा कि तोड़ा जा सकता है। वही एसडीएम ने बताया कि ईदगाह का रास्ता केवल दो फिट ही था वही समाजिक कार्यकर्ताओ ने नरकटीयागंज अनुमंडल पदाधिकारी को अपना प्रशासनिक धौस दिखाते हुए ईदगाह को तोड़ देने का आरोप लगाया है। स्थानिय लोगों ने बताया कि 11 जनवरी 2022 को जब वहाँ प्रशासन पहुँचा तो JCB दो लगी हुई थी। और जब ईदगाह को 20 फ़ीट से ज़्यादा तोड़ा जाने लगा तो वहाँ की जनता ने विरोध किया और तू तू मैं मैं होने लगी। धार्मिक स्थल का मामला था इसलिए पहले से वहाँ पर पब्लिक जमा थी। कुछ अनजान लोगों ने JCB पर पथराव कर दिया। जिसकी वजह से प्रशासन को भी लाठीचार्ज करना पड़ा। पुलिस के लाठीचार्ज के बाद वहाँ से जब सारी पब्लिक अपने अपने घरों की तरफ़ भाग गयी तो इसका फ़ायदा उठाते हुए JCB चालकों ने ज़बरदस्ती ईदगाह की दीवार 20 फ़िट की बजाए 75 फ़िट तोड़ कर ध्वस्त कर दिया। जोकि बिल्कुल ग़लत है। कुछ अनजान लोगों ने वहाँ पर सांप्रदायिक माहौल भी पैदा करना चाहा लेकिन पुलिस ने इसको नकारा बना दिया। वही समाजसेवी सिकटा विधानसभा प्रत्याशी रिजवान रेयाजी ने कहा कि चुंकि वहाँ के अकसर मुस्लमान पढ़े लिखे और क़ानूनी पेचीदगियों से वाक़िफ़ नहीं हैं। इसलिए पुलिस ने उन्हीं पर मुक़दमा भी दायर कर दिया है। और उन पर दबाव देने की कोशिश भी कर रही है। समाजसेवी रिजवान रेयाजी ने SDM नरकटियागंज धनंजय कुमार से बात चीत की तो उन्होंने अश्वासन दिया कि रोड के लिए जितनी ज़मीन की दरकार थी, उसे ले ली जाएगी। बाक़ी मुस्लिम समुदाय ईदगाह को मरम्मत कराके अपनी पूजा पाठ करेगा लेकिन सवाल यह पैदा होता है कि रोड निकालने के लिए जब सिर्फ़ 20 फ़िट दीवार टूटना ज़रूरी था तो 75 फिट दीवार क्यों तोड़ी गई। वहाँ के कुछ लोगों ने बताया कि यह पैसा लेदेकर ईदगाह ख़त्म करने की कोशिश की जा रही है। और ये सारा काम सरकारी अमीन भारती घूस लेकर करा रहे हैं। जिसे कभी भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। हालाँकि ईदगाह की पुरी ज़मीन को सरकारी समझा जा रहा है, जबकि अब वहाँ के लोगों का कहना है कि उसके दस्तावेज़ भी मिल चुके हैं। सिकटा मैनाटांड विधानसभा से 2020 में MIM पार्टी की तरफ़ से विधायक का उम्मीदवार रह चुके रिजवान रेयाजी ने कहा कि इसलिए वहाँ की जनता की समस्याओं के समाधान के हवाले से मेरे पास दरख्वास्तें आती रहती हैं। और मैं भी कोशिश करता हूँ कि उनकी जितनी खिदमत हो सके कर सकूं इस लिए मैं चाहूंगा कि प्रशासन और रोड विभाग से जुड़े तथ्य इस मसले को हल करने का कृपा प्रदान करें ताकि रोड का मामला भी हल हो जाए और ईदगाह का मामला भी अपनी जगह बहाल हो जाए।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.