Type Here to Get Search Results !

बगहा में एक साथ दो सीएसपी संचालक के साथ 11 लाख की लूट

बगहा थाना क्षेत्र के कटकुईया  और बंजरिया के बीच अपराधियों ने हथियार के बल पर एक साथ दो ग्राहक सेवा से लूट को अंजाम दिया है । बताते चलें कि संजीवनी विकास फाउंडेशन के खटौरी के सीएसपी संचालक जावेद अख्तर  और सपही के सीएसपी संचालक सुरेंद्र मिश्रा के कर्मी गुलशन सिंह स्टेट बैंक बगहा-2 से पैसा निकासी कर अपने अपने सीएसपी  जा रहे थे इसी बीच सेमरा थाना क्षेत्र के कटकुईया मोड़ के पास अपराधियों ने इन लोगों को ओवरटेक कर लूट की इस बड़ी वारदात को अंजाम दिया है। वही खटौरी सीएसपी संचालक जावेद अख्तर ने बताया कि आज मैं बैंक से ₹6,37000 तथा सपही सीएसपी संचालक के कर्मी गुलशन कुमार ने बताया कि ₹4,40000 निकाल कर वापस सीएसपी पर हम लोग जा रहे थे। इसी बीच रास्ते में अपराध कर्मियों ने हम लोगों से रुपया लूट लिया। बताया जाता है कि 5 दिन में लूट की यह चौथी वारदात है जिससे इलाके में दहशत का माहौल है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुटी। वही इस इलाके में हो रही लगाता लूट की घटना से सभी सीएसपी संचालक में दहशत का भय व्याप्त है।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.