Type Here to Get Search Results !

सरकार की किसी भी योजना को समझने की आवश्यकता:-मो. अजरुद्दीन अंसारी*

 


प्रेस नोट:- 12 जनवरी 2022


*सरकार की किसी भी योजना को समझने की आवश्यकता:-मो. अजरुद्दीन अंसारी* 

*(प्रेस प्रतिनिधि राष्ट्रीय समिति)*

*राष्ट्रीय भ्रष्टाचार नियंत्रण एवं जन कल्याण संगठन*


*अपील:-सम्पूर्ण भारत वर्ष के विद्यार्थियों और उनके अभिभावकों के जन हित में जारी एवं समर्पित*


सभी छात्र-छात्राओं के उज्जवल भविष्य को देखते हुए मैं  मो. अजरुद्दीन अंसारी प्रेस प्रतिनिधि राष्ट्रीय समिति, राष्ट्रीय भ्रष्टाचार नियंत्रण एवं जन कल्याण संगठन के सौजन्य सह् पदाधिकारी के हैसियत से स्वतन्त्र भारत के सभी विद्यार्थियों से अपील करता हूं कि ऑनलाइन के इस दौर में सरकार की तरफ से कोई भी स्कीम शुरू की जाती है तो सब के सब बिना सोचे-समझे अपने आधार और पासबुक, बैंक खाता लेकर ग्राहक सेवा केन्द्र और कैफे की ओर भागना शुरू कर देते हैं। बिना यह सोचे समझे कि इस ऑनलाइन सुविधा से मुझे आने वाले भविष्य में फ़ायदा होगा या नुकसान होगा।


इसके मद्देनजर मैं बताना चाहूंगा कि जो E-श्रम कार्ड ऑनलाइन बनाए जा रहे हैं और आधार कार्ड, बैंक खाता से लिंक किया जा रहा है और श्रम एवं रोजगार मंत्रालय द्वारा जो E-श्रम कार्ड ऑनलाइन बनाए जा रहे हैं इसका क्या दुष्परिणाम होगा यह आप सभी जान लिजिए, ज्यादातर देखा जा रहा है कि इसमें मदरसे के छात्र और उससे भी बढ़कर स्कूलों, कॉलेजों में पढ़ने वाले 10वीं और 12वीं के छात्र और छात्राएं भी श्रमिकों की भांति e-श्रम कार्ड बनवाने की लाइन में दिखाई दे रहे हैं जबकि विद्यार्थियों को इससे दूर रहने की ज़रूरत है, इसलिए कि जब आप अपना e-श्रम कार्ड बनवा लेंगे तो श्रम एवं रोजगार मंत्रालय में आप एक पढ़ने वाले छात्रों-छात्राओं के हैसियत से नहीं बल्कि मजदूर की हैसियत रजिस्टर्ड हो जाएंगे। 

उसके बाद हो सकता है कि आप अपनी पढ़ाई के लिए राज्य सरकार या केन्द्र सरकार से स्कॉलरशिप लेना चाहें तो ऐसे में संभावना है कि आपको स्कॉलरशिप का लाभ न मिले।

इसी तरह यह भी संभावना है कि आपकी रेगुलर मार्कशीट की अहमियत भी खत्म कर दी जाए, क्योंकि आप एक साथ मज़दूर और रेगुलर स्टूडेंट कैसे हो सकते हैं! 

इसलिए सभी स्कूल कॉलेज और मदरसा के छात्र और छात्राओं से मैं पुनः अपील करता हूं कि E-श्रम कार्ड के झमेले से दूर ही रहें।

आगे इसी कड़ी में मैं यह भी कहना चाहता हूं कि छात्र और छात्राओं के बेहतर भविष्य निर्माण करने वाले उन सभी विद्यार्थियों के माता-पिता से भी अपील करना चाहुंगा कि अगर आपके पढ़ने वाले बच्चों, बच्चियों युवाओं ने अपना e-श्रम कार्ड बनवा लिए हैं तो इसको कैंसिल करने का कोई ऑप्शन हो तो कैंसिल करवा दें।


भारत का एक जिम्मेदार नागरिक

मो. अजरुद्दीन अंसारी 

प्रेस प्रतिनिधि राष्ट्रीय समिति

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.