* रिपोर्टर *पूनम भारती*
डबल इंजन की सरकार कहीं न कहीं महिलाओं के साथ हो रहे अत्याचार भ्रष्टाचार रोकने में नाकामयाब हो रही है बताते चलें कि कुशीनगर जनपद के कसया थाना अंतर्गत सपहां नौका टोला में दलित महिलाओं के साथ घर में घुस कर दबंगों ने मारपीट किया तथा उनके साथ अभद्रता किया महिलाएं चीखती चिल्लाती रही लेकिन कोई बचाने नहीं आया इतना तक रहता तो ठीक पर दबंगों ने महिला का घर गिरा कर जबरन मीट्टी भर कर कब्जा करने की कोशिश कर रहे हैं पीड़ित परिवार थाने में जाकर न्याय की गुहार लगा रहा पर पुलिस ने मामुलि धारा लगा कर मुकदमा पंजीकृत कर पीड़ित को पकड़ा दिया इससे नाराज़ आजाद समाज पार्टी के जिलाध्यक्ष राहुल चौधरी ने प्रशासन को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि अगर सन्तुष्ट कार्रवाई नहीं हुई तो हम धरना प्रदर्शन करने को बाध्य होंगे