Type Here to Get Search Results !

समारोह पूर्वक मनी स्व0 विजय प्रताप नारायण सिंह की पांचवी पुण्यतिथि

 


रिपोर्टर* सिरजेश यादव*


गरीबों में वितरित हुआ कम्बल, भजन, कीर्तन व सहभोज का हुआ आयोजन


  जनपद के कुशीनगर कसया तहसील क्षेत्र के साखोपार में आज विजय आर्म्स कारपोरेशन के मालिक रहे व समाजसेवी स्व0 विजय प्रताप नारायण सिंह की पांचवीं पुण्यतिथि पर मानस पाठ,  संत समागम, सहभोज एंव 10 हजार कम्बल का वितरण किया गया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सांसद विजय कुमार दुबे ने कहा कि श्री सिंह कुशल नेतृत्व के धनी व्यक्ति थे, उन्होने गरीबो के लिए मशीहा बनकर हरस्तर पर ख़ड़े होकर मदद करते थे, श्री सिंह की कमी समाज को हमेशा खलेगी। सुबह स्व. विजय सिंह व उनके पिता स्व नवल सिंह की समाधी पर सांसद दुबे, विधायक रजनीकांत मणि त्रिपाठी, विधायक गंगा सिंह कुशवाहा, विधायक जटाशंकर त्रिपाठी, पडरौना चेयरमैन विनय जायसवाल, चेयरमैन हाटा मोहन वर्मा सहित परिजनों ने पुष्प अर्पित कर भवभिनि श्रद्धांजलि अर्पित की गई। गरीबों व जरूरत मन्दों में कम्बल वितरण स्व0 श्री सिंह की पत्नी पुर्व ग्राम प्रधान शीला सिंह व अतिथियों ने किया। 125 भूतपूर्व सैनिकों एवं शहीद सैनिको के विधवाओं को अंगवस्त्र व शाल देकर सम्मानित किया गया। साथ ही निःशुल्क उज्ज्वला योजना के तहत रसोई गैस सिलेंडर दिया गया। अतिथियों ने पौधरोपण कर उनके   संरक्षण का संकल्प लिया। पीठाधीश्वर विश्वम्भर दास ने पूजन - अर्चन कर परिवार के कुशलता की मंगल कामना करते हुए अशीर्बचन दिए। बौद्ध भिक्षुओं ने धम्म पाठ किया। अभय प्रताप नारायण सिंह, सदस्य उप्र भवन एंव अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड सदस्य अभय प्रताप नारायण सिंह , पीयूष प्रताप नारायण सिंह, ग्राम प्रधान शैलेश प्रताप नारायण सिंह, कुशल प्रताप नारायण सिंह एडवोकेट ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया। आयोजित सहभोज में सैकड़ों लोगों ने भाग लिया।श्रद्धांजलि सभा का संचालन अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति के प्रदेश अध्यक्ष व स्व श्री के अनुज अजय प्रताप नारायण सिंह ने किया। इस अवसर पर जिलापंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि प्रदीप जायसवाल, भाजपा जिलाध्यक्ष प्रेमचन्द मिश्रा, जेपी शाही, आशुतोष बहुगुणा, मार्कण्डेय शाही, अखिलेश्वर उपाध्याय, विध्यवासिनी श्रीवास्तव आदि सहित हजारों लोग मौजूद रहे।

*लाभार्थियों में 1,08,46,324 रुपये के प्रमाणपत्र वितरित* 

साखोपार में स्व. विजय प्रताप नारायण सिंह की पांचवी पुण्यतिथि के अवसर पर अतिथियों ने 153 श्रमिक लाभार्थियों को विभिन्न योजनाओं में 01 करोड़ 08 लाख 46 हजार 324 रुपये का प्रमाणपत्र वितरित किया गया।

उत्तर प्रदेश भवन एवं सन्नि निर्माण कर्मकार कल्यान् बोर्ड श्रम विभाग के तरफ से श्रमिक पंजीयन/नवीनीकरण एवं हितलाभ का कार्यक्रम आयोजित किया गया। योजनाओ के अंतर्गत शिशु हितलाभ में कुल 30 लाभर्थियों को 1851324 रुपये, कन्या विवाह सहायता योजना मे कुल 79 लाभर्थियों को धनराशि - 43 लाख 45 हजार रूपये, मृत्यु सहायता योजना मे कुल 22 लाभर्थियों को 44 लाख रुपये एवं अंत्येष्टि सहायता योजना मे कुल 22 लाभर्थियों को धनराशि 5.5 लाख इस प्रकार कुल धनराशि 1करोड़ 8 लाख 46 हजार 324 रुपये की धनराशि का प्रमाणपत्र वितरित किया गया। इस दौरान श्रम प्रवर्तन अधिकारी रमन कुमार श्रीवास्तव, शशि शेखर मिश्रा, नवनीत पाण्डेय, संदीप सिंह एवं समाज सेवक रामेश्वर सिंह, उमेश, राजेश, कमलेश, अनिल शर्मा अन्य लाभर्थी उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.