*रिपोर्टर सिरजेश यादव*
जनपद के कुशीनगर विकाश खण्ड हटा तहसील कसया के गांव रामबर चरगहां मे बना लाखों की लागत से सामुदायिक शौचालय में लटका आज तक ताला गांव मे मां दुर्गा स्वयं सहायता समूह के अध्यक्ष श्रीजावती को सामुदायिक शौचालय
की सफाई कर्मचारी की नियुक्ति पत्र देकर नियुक्त किया गया पर चुनावी रंजिश को लेकर प्रधान प्रतिनिधि व सचिव मनमानी करते हुए सामुदायिक शौचालय का चाभी व हस्ताक्षर करने से कर रहे आना कानी एक तरफ सरकार स्वच्छ भारत अभियान चला रही है तो एक तरफ अधिकारी व प्रतिनिधी योजनाओ को ठेंगा दिखाकर विफल करने में लगे है