उत्तर प्रदेश/अमेठी-आज दिनांक २७-१२-२०२१ को राष्ट्रीय भ्रष्टाचार नियंत्रण एवं जन कल्याण सऺघ के राष्ट्रीय मुख्य सचिव-मि.रणजीत सिंह, राष्ट्रीय अध्यक्ष महोदया-श्रीमती रेखा भूषण जी व राष्ट्रीय सलाहकार बिर्गेडियर मि.हरचरण सिंह जी के द्वारा निर्गत प्रशस्ति-पत्र उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले के मुसाफिर खाना तहसील के प्रदेश सचिव-श्री चन्द्र भान तिवारी जी एवं जगदीशपुर अमेठी के प्रदेश सऺयुक्त सचिव-वसी उल्ला खान के द्वारा मुसाफिर खाना क्षेत्राधिकारी मनोज कुमार यादव को सम्मानित करते हुए प्रशस्ति-पत्र दिया गया। यह प्रशश्ति पत्र
क्षेत्राधिकारी मनोज कुमार यादव के सर्वोत्तम कार्यों को देखते हुए, और उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए नेशनल करप्शन कऺट्रोल & ह्यूमन वेलफेयर आर्गेनाइजेशन टीम की ओर से दिया गया है। मुसाफिर खाना क्षेत्राधिकारी मनोज कुमार यादव जी ने नेशनल करप्शन कऺट्रोल टीम को बताया कि आप लोग भी कोरोना वायरस के बचाव हेतु लोगों को जागरूक करते रहें। सोशल डिस्टेंस का पालन कराते रहें,व मास्क पहनने के लिए लोगों को प्रेरित करते रहें।मुसाफिर खाना तहसील क्षेत्र के क्षेत्राधिकारी मनोज कुमार यादव को सम्मानित करते समय प्रदेश सऺयुक्त सचिव-वसी उल्ला खान, प्रदेश सचिव-चन्द भान तिवारी,पवन कुमार साहू आदि लोग मौजूद रहे।
written by-- vasi Khan -ncchwo,