Type Here to Get Search Results !

*मां-पिता के साथ मामाओं और बहन-बहनोई के मार-पीट ने आखिरकार ले ली दिव्यांग अरमान आलम की जान*

 


मृतक:-अरमान आलम (दिव्यांग) उम्र:-32 वर्ष लगभग, ग्राम:-वार्ड नंबर:-02, मोतीपुर मुशहरी, थाना:- सिरिसिया ओ.पी., जिला:-पश्चिम चंपारण को जब कुछ उनके माता-पिता और बहन-बहनोई के द्वारा बड़ी बेरहमी से पिता गुलफाम अंसारी के सहयोगियों द्वारा हो रही मार पीट करने की जानकारी किसी करीबी के द्वारा सिरिसिया ओ पी को देकर फौरन आने की सुचना दी गई तो पता चला कि दोनों गाड़ी ख़राब है।

अरमान आलम जी का मौत के कारण को छुपाया जा रहा है ।

इनको इनके ही बहन-सफरीना खातून एवं बहनोई मुस्ताक आलम के बहकावे में आकर इनकी माता-अज़रुन नेशा, पति-गुलफाम अंसारी उर्फ गुलफान मियां, पिता-गुमफान अंसारी पिता-स्व अमीन मियां मोतीपुर मुशहरी थाना-सिरिसिया ने जरलपुर डीही से लगभग 15 से 20 के संख्या में खास मामा और ममेरे भाइयों और कुछ अपराधी प्रवृत्ति के लोगों द्वारा 13 सितंबर 2021 को बहुत बेरहमी से मार-पिटाई की गई थी, जिनमें से कुछ लोगों के नाम इस प्रकार हैं (01)वसीम अंसारी पिता

ओजिर आजम, (02.) अरफद अंसारी पिता मोजाईद अंसारी (03.) फारुक अंसारी पिता.... (04.) मोजाइद अंसारी पिता (05.) जहांगीर अंसारी पिता स्व अमीन मियां, (06.) औरंगजेब अंसारी पिता फारुक अंसारी और अन्य सभी साकिन जरलपुर डी.ही, थाना-योगापट्टी जब अरमान आलम और अरमान आलम के छोटे भाई इर्शाद आलम को लाठी और और लोहे के रौड से मार रहे थे तब शकील अंसारी पिता ममशहीद मियां मोतीपुर मुशहरी ने घर के अंदर महिलाओं को एक तरह समझा जा सकता है कि बंदी बनाकर रोक रखा था गुलफान अंसारी के कहने पर।

इस घटना की जानकारी सिर्फ़ सिरिसिया पंचायत ही नहीं वल्कि इसके आसपास के कई पंचायतों के लोगों को जानकारी है कि मार पीट हुई है। गुलफाम अंसारी और उनके सहयोगियों के माध्यम से अरमान आलम का पार्थिव शरीर 03 अक्टूबर 2021 दिन रविवार को 03 बजे दोपहर में आया और उसी दिन यानी कि 03 अक्टूबर को ही एक घंटे दफ़न कर दिया गया ताकि पोस्टमार्टम ना हो सके और सच्चाई छुपा ली जाए।

13 सितंबर 2021 को सिरिसिया ओ.पी को मार पिट के समय दिया गया था सुचना कि मोतीपुर मुशहरी में अरमान आलम और इर्शाद आलम को इनके बहन-सफरीना खातुन, माता-अजरुन नेशा, और पिता-गुलफाम अंसारी ने जरलपुर डी.ही से 15-20 लोगों को बुला कर सभी एक जुट होकर दोनों को बुरी तरह से पिट रहे हैं तो सिरिसिया ओ पी थाना से जानकारी मिली कि थाना की दोनों गाड़ी ख़राब है चौकीदार को भेजा जा रहा है।

जब अरमान आलम के ससुराल वालों की इस बात की सुचना मिली तो जब वहां से तीन चार लोग आए तो अरमान आलम और शबनम बेगम पति-अरमान आलम ने कहा कि यह घर का मामला है इलेक्शन बाद पंचायती बैठाया जाएगा। उसके बाद कोई निर्णय नहीं निकलने पर कानुनी कार्यवाही हेतु प्राथमिकी दर्ज किया जाएगा।

आगे बताते चलें कि अरमान आलम को उनके चाचा मोनाफ अंसारी, मुस्तुफा अंसारी पिता-स्वर्गीय अमीन मियां और बड़े साला मुमताज़ अहमद पिता-कुर्बान अली के द्वारा बार-बार बेहतर इलाज कराने के लिए बेतिया अस्पताल जाने को कहा जाता था तो अरमान आलम द्वारा कहा जाता था कि चुनाव के दौरान हम कहीं नहीं जाएंगे, चुनाव बाद इलाज़ कराया जायेगा, और पंचायती बैठक भी चुनाव बाद ही होगा।

लास्ट में मार पीट में सर और सीना, पिछे पिठ में लगे चोट के कारण हालत ज्यादा गम्भीर होने पर 02 अक्टूबर को रात्रि लगभग 10 बजे बेतिया के एम जे के अस्पताल में भर्ती कराया गया।

इस बात की पुष्टि हेतु एम जे के अस्पताल में 02 अक्टूबर 2021 की मध्य रात्रि से मरीजों की सुचि से पता किया जा सकता है ।

अरमान आलम पर हमला करने वालों में BR22AA-5387, BR22AB -2057 और BR22M-4266 का ही फोटो लिया गया भागने के दौरान बाकी सब भागने में सफल हो गए।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.