औरंगाबाद जिला के मदनपुर प्रखंड के खिरियावा पंचायत से महिला मुखिया प्रत्याशी देवंती देवी ने पंचायतों के कई गांवों में जनसंपर्क अभियान चलाया ! गांव में जनसंपर्क अभियान चलाते हुए आम जनता से सहयोग एवं आशीर्वाद देने की अपील किए! वहीं मुखिया प्रत्याशी देवंती देवी के पति समाजसेवी देवनंदन प्रसाद ने कहा कि क्षेत्र के चहुमुखी विकास के संकल्प के साथ चुनाव मैदान में आए हैं! 5 वर्षों में क्षेत्र में कहीं भी विकास नहीं हुआ है! विकास के मुद्दे पर हुए चुनाव मैदान में आए हैं ! जनता ने अवसर प्रदान किया तो यह क्षेत्र के विकास के क्षेत्र में अग्रणी होगा! स्वास्थ्य शिक्षा और रोजगार उनकी पहली प्राथमिकता होगी! शिक्षा के उत्थान के लिए संघर्ष करेंगे !महाविद्यालय की स्थापना कराने का हर संभव प्रयास करेंगे! लाइब्रेरी की व्यवस्था कराई जाएगी! उन्होंने कहा कि आम जनता का भरपूर आशीर्वाद एवं समर्थन प्राप्त हो रहा है जनता ने अवसर प्रदान किया तो यह क्षेत्र विकास के शिखर पर होगा! इस दौरान सैकड़ों समर्थक मौजूद थे
मदनपुर से लक्ष्मण कुमार की रिपोर्ट