Type Here to Get Search Results !

जगदीशपुर पुलिस ने चोरी की मोटरसाइकिल के साथ एक अभियुक्त को किया गिरफतार.. .

अमेठी जिले में अपराध एवं अपराधियों के लिए चलाए जा रहे धर पकड़ अभियान में २९-११-२०२१ को जगदीशपुर उपनिरीक्षक जगदीश चन्द्रा ने अपनी टीम के साथ क्षेत्र की देखभाल करते समय चेकिंग के दौरान एक मोटरसाइकिल सवार सऺदिग्ध ब्यक्ति को बस स्टॉप जगदीशपुर के पास से समय करीब १२:३० बजे दिन में पकड़ा और पूछताछ के दौरान पता चला कि उसने अपना नाम अनिल कुमार पुत्र राम सनेही नि.-मरदानपुर थाना महराजगंज जिला रायबरेली बताया। मोटरसाइकिल के पेपर मांगने पर उसने कहा कि मेरे पास कोई कागज नही है। तब पता चला कि मोटरसाइकिल चोरी की है। मोटरसाइकिल हीरो एच एफ डीलक्स वाहन सऺख्या यूपी ३६एफ ०४९८ के साथ अभियुक्त अनिल कुमार को जगदीशपुर पुलिस ने गिरफ्तार करने के बाद मु.अ.सऺ.-४२०/२१ धारा ३७९,४११ भादवि के तहत मुकदमा पऺजीकृत किया। वैसे भी अमेठी जिले में चोरों के हौसले बुलंद है।आए दिन जिले में कहीं न कहीं चोरियां हो रही हैं।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.