*यूपी में व्यवस्था परिवर्तन की जरूरत: अनूप पांडेय*
*रिपोर्टर सिरजेश कुमार यादव *
कुशीनगर।आम आदमी पार्टी नौजवानों को देगी रोजगार की गारंटी जिसकी घोषणा दिल्ली के मुख्यमंत्री आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल जी 28 नवंबर को रमाबाई अंबेडकर पार्क में आयोजित रैली में करेंगे।
उक्त बातें आम आदमी पार्टी के उत्तर प्रदेश सह प्रभारी अनूप पांडेय ने कुशीनगर में पार्टी के पदाधिकारियों की रैली की तैयारी बैठक को संबोधित करते हुए
श्री पांडेय ने आगे कहा कि आम आदमी पार्टी उत्तर प्रदेश में सत्ता नहीं व्यवस्था परिवर्तन के लिए संघर्ष कर रही है ।आज उत्तर प्रदेश बेरोजगारी और महंगाई से हाहाकार मचा है ।बेरोजगारों को रोजगार की आवश्यकता है खासकर उत्तर प्रदेश का पूर्वी इलाका पिछड़ा पायदान पर खड़ा है पीड़ा और पलायन कि दंश झेलने वाले इस पूर्वांचल को निजात तभी मिलेगी जब उत्तर प्रदेश में आम आदमी की सरकार बनेगी। श्री पांडेय ने कहा कि वर्तमान में जो देश में सरकार चल रही है देश के संसाधनों को बेचने में लगी है और इस सरकार का मुद्दा रोटी और रोजगार नहीं है बल्कि अपने चहेते दोस्तों को भारत के संसाधनों को औने पौने दाम पर बेचना और उससे मिली दलाली पर सत्ता में बने रहना ।आम आदमी पार्टी उत्तर प्रदेश के सभी सीटों पर चुनाव लड़ रही है। रोजगार गारंटी रैली में ज्यादा से ज्यादा संख्या भाग लेने के लिए कुशीनगर के कार्यकर्ता लखनऊ जाएंगे और रैली को सफल करेंगे। बैठक में आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता संतोष दुबे महिला विंग की प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती नीलम यादव, जिला अध्यक्ष नुरुल हुदा ,निर्मल शाहजी ,संजय शर्मा, शंभू यादव, पंकज तिवारी श्याम जमशेद अहमद प्रत्याशी पथरदेवा विधानसभा,विशाल दुबे, भीम शर्मा नितेश्वर सिंह आदि मौजूद रहे।