*रिपोर्टर सिरजेश कुमार यादव*
आज गोरखपुर विश्वविद्यालय के कुलपति महोदय का पुतला फूंका गया
3 दिन पूर्व कुलपति महोदय को तीन मांगों को लेकर के परिषद के कार्यकर्ताओं द्वारा ज्ञापन एवं पोस्ट कार्ड भेजा गया था
जिसमें परीक्षा परिणाम घोषित,फीस बढ़ोतरी रोक लगाने, एवं छात्रसंघ चुनाव कराने के संदर्भ में पोस्टकार्ड भेजा गया था
एवं 48 घंटे का समय दिया गया था 48 घंटे बीतने के बाद परिषद के कार्यकर्ताओं द्वारा यह अर्थी यात्रा उदित नारायण पीजी कॉलेज के कैंपस में घुमा कर तिलक चौक के रास्ते रेलवे क्रॉसिंग को पार करते हुए सुभाष चौक पर अर्थी रखी गई
वहां संग़ठन मंत्री वीर प्रताप द्वारा विधिवत पूजा कर उनकी आर्थी को अग्नि दी गई
जिसमे सोनू के नेतृत्व में कुलपति के विरोध नारेबाजी की गई
जिसमे सोनुराज,प्रभात,राजदीप,गौरव,ज्ञान प्रकाश, राज,कुनाल, विशाल,प्रदीप,अनुराग,संतोष,रवि,विकास आदित्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे