रोहतास ज़िला के कबड्डी खिलाड़ियों का चयन प्रतियोगिता सम्पन्न।
सासाराम- बिहार राज्य कबड्डी संघ के तत्वावधान में 29 अक्टूबर से
जहानाबाद में जिला कबड्डी संघ जहानाबाद द्वारा आयोजित बिहार राज्य जोनल बालक व बालिका कबड्डी प्रतियोगिता में भाग लेने वाले
रोहतास के खिलाड़ियों का चयन किया गया।
जिला कबड्डी संघ के सचिव रवि पांडेय ने बताया कि जहानाबाद में आयोजित राज्यस्तरीय जोनल कबड्डी प्रतियोगिता के लिये जिले के बालक व बालिका कबड्डी खिलाड़ियों का चयन फजलगंज स्थित न्यू स्टेडियम के कबड्डी कोर्ट पर किया गया।प्रतियोगिता का उद्घाटन कबड्डी संघ के अध्यक्ष डॉ आलोक कुमार तिवारी ने
किया।खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों को अनुशासित एवं खेल भावना के साथ खेलना चाहिए।विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला एथेलेटिक्स संघ के सचिव विनय कृष्णा मौजूद थे।अतिथिओं का स्वागत संयुक्त सचिव सह प्रतियोगिता के समन्वयक मनोज कुमार किया ने किया।प्रतियोगिता के चयन समिति में मनोज कुमार,लालबिहारी यादव, वरीय खिलाड़ी दिलीप कुमार,संतोष कुमार राम एवं सुनील कुमार चंद्रवंशी थे।प्रतियोगिता को सफल बनाने में नवल किशोर सिंह, उज्ज्वल कुमार,गौतम कुमार ने अहम भूमिका निभाया।
चयनित खिलाड़ियों की सूची इस प्रकार है।
पुलकित तिवारी,मनीष सिंह,सुमित सिंह, आरुष शौर्य,रोहित कश्यप,विराट सिंह,विपुल कुमार,धीरज कुमार,निशांत कुमार,पीयूष कुमार,शिवानंद मेहता एवं विपिन कुमार तथा प्रशिक्षक दिलीप कुमार का नाम शामिल है।