*अपनी उत्कृष्ट प्रदर्शन दिखाने के लिए खिलाड़ी आतुर*
सासाराम- बिहार राज्य कबड्डी संघ के तत्वावधान में 29 अक्टूबर से जहानाबाद में आयोजित बिहार राज्यस्तरीय जोनल कबड्डी प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए रोहतास जिला के बालक खिलाड़ी रवाना हुए।
खिलाड़ियों के रवानगी के समय रोहतास जिला कबड्डी संघ के सचिव रवि भूषण पांडेय ने खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि आप सभी रोहतास जिला के उत्कृष्ट खिलाड़ी हैं,आपमे प्रतिभा की कमी नही है, केवल इसे प्रदर्शन करने की आवश्यकता है । टीम को पूर्णतः अनुशासित एवं खेल की भावना से खेलते हुए अपनी प्रतिभा का परचम लहराना है।खिलाड़ियों को खेल के समय अपना ध्यान अपने खेल के प्रदर्शन एवं विपक्षी टीम की रणनीति पर होनी चाहिए।खिलाड़ियों को संघ के अध्यक्ष डॉ आलोक तिवारी निदेशक, आर्ष मल्टीस्पेशलिटी नर्सिंग होम शुभकामनाएं दी एवं उनके द्वारा खिलाड़ियों को जर्सी पैंट द्वारा प्रदान किया गया।
कप्तान रोहित कश्यप के कप्तानी में अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिए आतुर हैं।प्रतियोगिता समन्वयक मनोज कुमार शारीरिक शिक्षा शिक्षक ने बताया कि चयनित खिलाड़ियों में रोहित कश्यप (कप्तान)
पुलकित तिवारी,मनीष सिंह,सुमित सिंह, आरुष शौर्य,,विराट सिंह,विपुल कुमार,धीरज कुमार,निशांत कुमार,पीयूष कुमार,सत्यम तिवारी एवं विपिन किशोर सिंह तथा प्रशिक्षक दिलीप कुमार का नाम शामिल है।