मदनपुर प्रखंड के उतरी उमगा पंचायत से मुखिया प्रत्याशी के तौर पर चुनाव लड़ रहे मालती देवी ने उतरी उमगा के विभिन्न गांवों में जनसंपर्क अभियान चलाया और आम जनता से आशीर्वाद देने की अपील किया है! वहीं मालती देवी ने कहा कि सेवा भाव का संकल्प लेकर मुखिया पद से चुनाव मैदान में आयी हूं जनता का भरपूर आशीर्वाद प्राप्त हो रहा है यदि जनता ने अवसर प्रदान किया तो इस पंचायत को आदर्श पंचायत बनाने का उन्होंने संकल्प लिया हूँ! उन्होंने कहा कि पंचायत के मूलभूत सुविधाओं का लाभ समुचित तरीके से आम जनता तक नहीं पहुंच पाया है! जनता ने अवसर प्रदान किया तो सारी मूलभूत सुविधाओं का लाभ पहुंचाना उनकी प्राथमिकता होगी ! सरकार की योजनाओं का लाभ आम जनता तक पहुंचाना उनको पहली प्राथमिकता होगी! उन्होंने कहा कि आम जनता का भरपूर समर्थन एवं आशीर्वाद प्राप्त हो रहा है
मदनपुर से लक्ष्मण कुमार की रिपोर्ट