Type Here to Get Search Results !

मोहन दास वैष्णव सदर मुन्सरिम पद से भू प्रबन्ध विभाग जोधपुर से सेवानिवृत्त


पत्रकार भरत कुमार राजमणी ने बताया कि

रांकावत समाज चोराई पट्टी के पूर्व अध्यक्ष  स्व.सोहन दास  राजमणी के सुपुत्र   मोहन दास वैष्णव,   सदर मुन्सरिम (पद  ),  राजस्थान सरकार के भू  प्रबंध विभाग , जोधपुर में   सदर मुन्सरिम के पद से महिमामय व गौरवमय उत्कृष्ट  29 वर्ष 4 माह राजकीय सेवा  पुर्ण कर 29 .10. 2021 को  60 वे वर्ष में सेवानिवृत्त हो रहे  है। मोहनदास वैष्णव ने भू प्रबन्ध विभाग  में अन्य जगह राजकीयसेवा दी  बाँसवाड़ा,  डूंगरपुर,उदयपुर, जयपुर,सिरोही बीकानेर, जोधपुर में राजकीय सेवा दी ओर अभी जोधपुर से सेवानिवृत्त हो रहे है तो आप सभी इस न्यूज़ पेपर मैसेज को निमंत्रण समज कर पधारे ऑफिस समय 4 बजे   स्थान मोहन दास वैष्णव,सदर मुन्सरिम ,भू प्रबन्ध विभाग जोधपुर,नेनीबाई मंदिर,उदय मंदिर के पास,जोधपुर

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.