मदनपुर प्रखंड क्षेत्र के चेई नवादा पंचायत से मुखिया प्रत्याशी के तौर पर चुनाव लड़ रहे डॉक्टर त्रिमूर्ति कुमार सिंह उर्फ ददन सिंह ने अपने क्षेत्र के विभिन्न गांवों में दौरा कर लोगों से आशीर्वाद देने की अपील कर रहे है! हम बता दें कि डॉक्टर तिरुमूर्ति कुमार सिंह पहले वायु सेना सैनिक थे जो कारगिल युद्ध सर्जिकल स्ट्राइक में देश के सेवा किए हैं ! और अब पंचायत के सेवा करने के लिए वह चुनाव मैदान में हैं अगर के चेई नवादा पंचायत के सभी सम्मानित जनता ने अवसर प्रदान किया तो क्षेत्र के तस्वीर बदल देंगे ! चाहे शिक्षा का क्षेत्र हो ,या विकास का क्षेत्र में हो, मदनपुर प्रखंड में एक नंबर पर चेई नवादा पंचायत को रखने का प्रयास करेंगे इस दौरान दर्जनों समर्थक मौजूद थे