औरंगाबाद जिला के मदनपुर प्रखंड क्षेत्र के चेई नवादा पंचायत से चुनाव लड़ रहे मुखिया प्रत्याशी विकास कुमार सिंह उर्फ बबलू सिंह ने क्षेत्र के विभिन्न गांव में भ्रमण कर मतदाताओं से आशीर्वाद ले रहे हैं! बबलू कुमार सिंह ने कहा कि वह विकास के मुद्दे पर चुनाव मैदान में आए हैं! 5 वर्षों में क्षेत्र में कहीं विकास नहीं हुआ ! क्षेत्र की जनता को विकास चाहिए और विकास के संकल्प के साथ चुनाव मैदान में आया हूं ! उन्होंने कहा कि उन्हें क्षेत्र की जनता का अपार जन समर्थन एवं आशीर्वाद प्राप्त हो रहा है! जनता ने अवसर प्रदान किया तो सिर्फ और सिर्फ विकास का उनका फोकस रहेगा यह क्षेत्र विकास के मामले में अग्रणी रहेगा! इस क्षेत्र को विकास के मामले में शिखर पर ले जाने का उन्होंने संकल्प लिया हूँ! इस संकल्प के साथ चुनाव मैदान में आए हैं