क्रीड़ा भारती रोहतास जिला इकाई की बैठक गुरुवार को फजलगंज स्थित सूर्यकला भवन में क्रीड़ा भारती के जिला मंत्री रवि भूषण पांडेय की अध्यक्षता में हुआ।
बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में क्रीड़ा भारती के प्रदेश अध्यक्ष व काराकाट विधानसभा के पूर्व विधायक राजेश्वर राज और आर एस एस के विभाग सेवा प्रमुख रविंद्र पांडे उपस्थित थे।
बैठक को संबोधित करते हुए राजेश्वर राज ने पंच सूत्री कार्यक्रम, क्रीड़ा ज्ञान परीक्षा का संयोजक, कैमूर में संगठन विस्तार, आर एस एस का 10 अक्टूबर को होने वाले पथ संचलन एवं 17 अक्टूबर से आर एस एस के होने वाला प्रशिक्षण वर्ग और क्रीड़ा भारती रोहतास जिला इकाई के द्वारा पूर्व में किए गए कार्यक्रमों की समीक्षा से संबंधित विषय पर चर्चा किये।
इस बैठक में आर एस एस के जिला प्रचार प्रमुख क्षितिज सिंह, बिक्रमगंज के उपसभापति परविंदर सिंह उर्फ मिंटू सिंह, क्रीड़ा भारती के जिला उपाध्यक्ष संतोष सिंह, जिला सह मंत्री जितेंद्र सिंह, शशिकांत चौबे, मनोज कुमार, पैराडाइज चिल्ड्रन एकेडमी कुदरा के प्राचार्य सत्यम कुमार उपस्थित थे।